fourth case of rare brain eating amoeba infection in records Kerala CM Pinarayi Vijayan
Fourth case of rare brain-eating amoeba infection: केरल के पय्योली में दिमाग खाने वाले अमीबा से एक और बच्चा संक्रमित हो गया है. इस बीमारी को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Amoebic Meningoencephalitis) कहा जाता है. इस बीमारी की वजह से अभी तक कई बच्चों की मौत हो गई है.
मई के बाद से राज्य में दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का यह चौथा मामला है और सभी मरीज बच्चे हैं. जिनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है.
चल रहा है इलाज
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी केरल के पय्योली जिले में एक बच्चे में यह संक्रमण पाया गया है. एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है. बता दें कि इससे पहले कोझिकोड में दिमाग खाने वाले अमीबा से संक्रमित होने की वजह से 14 वर्षीय मृदुल नामक बच्चों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने बताया कि उसे 1 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. डॉक्टर ने आगे बताया कि शनिवार को ही इस संक्रमण की पहचान कर ली गई थी, जिसके बाद से बच्चे का इलाज किया जा रहा है.
तीन और बच्चे गंवा चुके हैं जान
3 जुलाई को इस संक्रमण की वजह से एक 14 वर्षीय लड़के की हो गई थी. इसके अलावा मलप्पुरम की एक पांच वर्षीय लड़की और कन्नूर की एक 13 वर्षीय लड़की की भी मौत इस संक्रमण की वजह हो गई थी.
सीएम ने की मीटिंग
लगातार फैल रहे इस संक्रमण को लेकर रोकने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बैठक की थी. इस बैठक में अशुद्ध जलाशयों में स्नान न करने सहित कई सुझाव दिए गए.
यह भी पढ़ें: ये कैंसर है बेहद खतरनाक, जानकारी के अभाव में हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान, इन बातों का रखें ध्यान