Fashion

Former Subedar Major Nain singh Deora passed Away India Pakistan and China War Tribute In Sirohi Rajasthan ANN


Former Subedar Major Nain Singh Deora Passed Away: राजस्थान के सिरोही जिले के विरोली ग्राम निवासी पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा का गत सप्ताह शुक्रवार को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद लगातार बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने उनके देश हित में की गई सेवा को याद किया.

पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा भारतीय सेना में बहादुरी के लिए कई पदकों से नवाजे गए थे. विरोली गांव वीर महापुरुषों के लिए जाना जाता है. गांव के कई लोग देश के लिए अपनी सेवा दे चुके है. 

पूर्व सूबेदार देवड़ा कई बार वीरता का दे चुके परिचय

भारत-पाकिस्तान और चीन के साथ हुए युद्ध के दौरान पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा ने अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय दिया था. इसके लिए उन्हें भारतीय सेना की ओर से युद्ध सेवा पदक 1962, समर सेवा स्टार 1965, रक्षा पदक 1971, संयुक्त राष्ट्र संघ सेना कांगो दक्षिण अफ्रीका, विदेश सेवा मेडल सहित करीब एक दर्जन से अधिक पदकों से नवाजा गया था. 

बड़ा बेटा शिक्षा के क्षेत्र में है सेवारत 

देवड़ा के बड़े बेटे भगवत सिंह देवड़ा शिक्षा के क्षेत्र में सेवारत हैं. रणवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह और सुपुत्री समंदर कंवर भी राज्य सेवा में हैं. देवड़ा ने सेना में 1957 से 1989 तक यानी 32 सालों तक सेवा दी थी.

राष्ट्रपति ने दी विशेष पदोन्नति 

तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने नैनसिंह देवड़ा की शूटिंग तोपखाना मोर्टार अटैक की आउट स्टैंडिंग परफॉर्मेंस को देकते हुए उन्हें कनिष्ठ आयुक्त अधिकारी के रूप में विशेष पदोन्नति दी थी. साथ ही राजधानी नई दिल्ली के राजपथ पर 1979 में आयोजित गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय परेड का उन्होंने नेतृत्व किया था.

देवड़ा के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

सैनिक समिति के कैप्टन नारायण सिंह देवड़ा, कैप्टन रतन सिंह वीरवाड़ा, कैप्टन मगसिंह देवड़ा, विधायक समाराम गरासिया, नरपतसिंह राणावत, गोपसिंह देवड़ा राष्ट्रपति पुरस्कृत, पुलिस निरीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों सहित सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर, जोधपुर और प्रदेशभर के सैकड़ों लोगों ने विरोली पहुंच दिवंगत पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा को श्रद्धांजलि दी.

सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:

‘RSS प्रमुख ने जो कहा उसे…’, मोहन भागवत के बयान पर बोले अजमेर दरगाह प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *