Sports

Former Punjab Deputy CM OP Soni Arrested In Disproportionate Assets Case, Congress Slams CM Bhagwant Mann


पंजाब के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ओपी सोनी आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार, CM मान पर बरसी कांग्रेस

ओपी सोनी पर अपनी पत्‍नी और बेटे के नाम पर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है.

नई दिल्‍ली :

पंजाब के विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता और राज्‍य के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ओपी सोनी (OP Soni) को गिरफ्तार किया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सोनी की गिरफ्तारी की गई है. विजिलेंस विभाग ने सोनी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. अब उन्हें अमृतसर ले जाया जा रहा है, जहां सोमवार को उन्‍हें अदालत में पेश किया जाएगा. ओपी सोनी को बीते साल पहली बार 25 नवंबर को विजिलेंस ने तलब किया था. सोनी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. 

यह भी पढ़ें

विजिलेंस विभाग ने सोनी के खिलाफ अपनी जांच में साल 2016 से 2022 के बीच आय से अधिक संपत्ति होने का दावा किया है. इस मामले में पिछले साल 10 अक्‍टूबर को जांच के आदेश हुए थे. 

विजिलेंस विभाग के मुताबिक, जांच में पाया गया कि एक अप्रैल 2016 से लेकर 31 मार्च 2022 के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी और उनके परिवार कि आय 4.5 करोड़ थी, जबकि उन्होंने 12.5 करोड़ रुपये खर्च किए.

विभाग ने दावा किया कि ओपी सोनी ने अपनी पत्‍नी और बेटे के नाम पर प्रॉपर्टी बनाई है. 

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश : वडिंग 

ओपी सोनी की गिरफ्तारी पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्‍होंने इसे मुख्यमंत्री भगवंत मान की असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक और कोशिश करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति से कोई नतीजा नहीं निकलता है.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी जी की गिरफ्तारी असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की भगवंत मान की एक और कोशिश है. प्रतिशोध की राजनीति से कभी कोई नतीजा नहीं निकला और यह भी ऐसा ही मामला साबित होगा”

कौन हैं ओपी सोनी?

ओपी सोनी अमृतसर में कांग्रेस के बड़े नेता हैं. सोनी 1997 से लगातार 5 बार 2022 तक विधायक का चुनाव जीतते रहे हैं. साल 2022 में सोनी अमृतसर सेंट्रल सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे. साल 2021 में कैप्टेन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया था. उस वक्‍त ओपी सोनी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* पंजाब: उद्योग को बढ़ावा देने के लिए CM भगवंत मान ने व्यापारियों से मांगे सुझाव, जारी किया नंबर

* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और टोल प्लाजा बंद करने की घोषणा की

* पंजाब : रोटी घोटाले में SGPC की बड़ी कार्रवाई, 51 कर्मचारियों को किया निलंबित





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *