Former Police Commissioner Sanjay Pandey to Contest Lok Sabha Elections 2024 Independent from Mumbai North Central Seat
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 दिलचस्प होता जा रहा है. यहां की मुंबई उत्तर मध्य सीट पर मुकाबला देखने वाला होगा. हाल ही में इंडिया गठबंधन और महायुति दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ और बीजेपी की ओर से उज्जवल निकम इस सीट से आमने-सामने हैं. अब खबर यह आ रही है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.
सूत्रों की मानें तो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का मूड बना रहे हैं. उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने के लिए मुंबई की उत्तर मध्य लोकसभा सीट चुनी है.
अभी नहीं लिया है फाइनल फैसला
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में संतोष पांडे ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में रहने वाले कई नागरिकों ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. हालांकि, वो अभी इस पर विचार कर रहे हैं, कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Elections: प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA की एक और लिस्ट, जानें किस सीट पर किसे मिला मौका?