News

Former PM Manmohan Singh Last Rites To Be Held Tomorrow Congress


Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन बृहस्पतिवार (26 दिसंबर) को हुआ था. वो 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे. केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी

डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर उनके आवास पर रखा गया है. आइए आपको बताते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में क्या प्रोटोकॉल होता है. 

जानें क्या होता है PM के अंतिम संस्कार के लिए प्रोटोकॉल

देश के पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दौरान राजकीय प्रोटोकॉल का पालन होता है. इसमें उनके देश के प्रति योगदान और पद की गरिमा को सम्मानित किया जाता है. अंतिम संस्कार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है. पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा के समय सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सख्ती के साथ किया जाता है. इसके अलावा अंतिम यात्रा में सैन्य बैंड और सशस्त्र बलों के जवान भी शामिल होते हैं. इस दौरान वो पारंपरिक मार्च करते हैं. 

जानें कहां हो सकता है अंतिम संस्कार 

देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार दिल्ली के विशेष स्मारकीय स्थलों पर होता है. उदाहरण के लिए जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में हुआ था. हालांकि अंतिम संस्कार का तरीका दिवंगत व्यक्ति और उनके परिजनों के धार्मिक विश्वासों के अनुसार होता है. पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार आमतौर पर दिल्ली में होता है. कई बार गृह राज्य में भी अंतिम संस्कार हो सकता है. 

ANI के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा. 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी 

र्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह देश और कांग्रेस के लिए बहुत दुखद दिन है. वह इस देश के प्रशासकों में से एक थे. जहां तक ​​कांग्रेस का सवाल है, हमने अपने महान नेताओं में से एक को खो दिया. 10 साल तक प्रधानमंत्री और 5 साल तक वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुशासन का प्रदर्शन किया. यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.”  केसी वेणुगोपाल ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा हम आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे.”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “अभी कार्यक्रम तय नहीं है उनकी एक बेटी हैं जो बाहर से आ रही हैं. वे दोपहर या शाम तक आएंगी. उसके बाद ही सब तय होगा हो सकता है कि अंतिम संस्कार कल हों शायद 9-10 बजे के बाद आम जनता को दर्शन की इजाजत मिलेगी”

आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

आज सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी सरकार ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कांग्रेस ने बेलगावी में हो रही CWC की स्पेशल बैठक को रद्द कर दिया है. पार्टी के सभी नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *