News

Former Karnataka Chief Minister DV Sadananda Gowda Retires From Electoral Politics – कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लिया


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लिया

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा (फाइल फोटो).

हसन (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.बेंगलुरु उत्तर से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री की इस घोषणा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें

उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर एक बार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष होंगे तो गौड़ा ने कहा, ‘‘मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है. 30 वर्षों तक मेरी पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है. बीएस येदियुरप्पा (अनुभवी भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री) के बाद मैं पार्टी में सबसे बड़ा लाभार्थी रहा हूं.”

गौड़ा ने जुलाई 2021 में केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. नरेन्द्र मोदी सरकार में रसायन और उर्वरक मंत्री रहने के अलावा, गौड़ा ने रेलवे, कानून और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन जैसे विभाग भी संभाला था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *