Former IPS Amitabh Thakur Raised Question On ED Sending Summons To Arvind Kejriwal Ann
Amitabh Thakur News: शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन भेजा है, केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. जिसके बाद देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस बीच पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने भी बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज तक सत्ता के खिलाफ कोई बुलडोजर नहीं चला है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सरकार द्वारा लगातार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. केजरीवाल को ईडी का नोटिस दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अब ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे एजेंसियों का एक ही काम रह गया है, बीजेपी सरकार के अनुरूप विपक्षियों पर आक्रमण करना, सरकार का प्यादा बनकर काम करना. विपक्ष खतरे में है, सरकार का व्यक्ति कुछ भी कर ले, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होगी.
मोदी और योगी सरकार पर साधा निशाना
पूर्व आईपीएस ने मोदी और योगी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल मोदी सरकार और 7 साल यूपी सरकार के हो रहे हैं. भाजपा के एक भी नेता पर एजेंसियों से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह सारी एजेंसियां विपक्ष की तरफ निगाहें रखे हुए हैं. सरकार का प्यादा बनकर काम कर रही है. यहां एक नीति विपक्ष वालों के लिए है एक सरकार वालों के लिए है.
बुलडोजर नीति पर भी उठाए सवाल
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सरकार के लोग, सरकार के सांसद हर तरह का गलत काम कर रहे हैं. उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. विपक्ष के नेताओं द्वारा छोटी बात करने पर भी तुरंत कार्रवाई, तुरंत एफआईआर और तुरंत बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. किसी भी सत्ताधारी के खिलाफ न आज तक कोई बुलडोजर चला है और न ही कोई एफआईआर हुई है. पुलिस का जो दुरुपयोग मौजूदा सरकार ने किया है ऐसा आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है.