Former CM Digvijaya Singh Question On EVM Know What He Said In His Comment Ann | MP News: दिग्विजय सिंह ने फिर EVM पर उठाए सवाल, कहा
Indore News: इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से ईवीएम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया है. रेसीडेंसी कोठी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने खुद देखा है कि कैसे मशीन को मैनुपुलेट करके उसमें प्रोग्राम फिट किया जाता है. इसलिए हम चाहते हैं मशीन को हम खुद ऑपरेट करके देखें, और ये हमारा अधिकार भी है. बल्कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह देख सके कि उसके द्वारा दिया गया वोट किसे जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान हमको 7 सेकंड के लिए पर्ची दिखने के बजाए वो पर्ची हाथ में दे दी जाए ताकि हम उसको देखकर पति में डाल सकें.
ईवीएम को मेनुपुलेट किया जा रहा- पूर्व सीएम
इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज रेसीडेंसी कोठी पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान उन्होनें पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. दिग्विजय सिंह से जब ईवीएम पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि मैं पहले से ही कह रहा हूं कि ईवीएम को मेनुपुलेट किया जा रहा है.
दिग्विजय सिंह इंदौर में बोले कि वीवीपेट स्लिप दिखाने की जगह हाथ में दी जाए ताकि हम उसे अलग से मतपेटी में डाल दें. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रशासन का पूरा तंत्र लगा रहा. र्जी वोटिंग की गई. वही वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए. वोटर लिस्ट में यह सब चीज थी. उसके बाद भी सारे सर्वे कांग्रेस के पक्ष में आ रहे थे. बाद नतीजा कुछ और आया. वोट देना हमारा अधिकार है. हमको 7 सेकंड के लिए पर्ची दिखने के बजाए वो पर्ची हाथ में दे दी जाए ताकि हम उसको देखकर पति में डाल सकें.
राम मंदिर पर भी बोले दिग्विजय सिंह
राम मंदिर के न्यौते के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें अयोध्या जाने के लिए राम मंदिर के न्यौते की जरूरत नहीं है.उन्होनें सवाल किया कि सरकार पहले ये बताए कि रामलला की नई मूर्ति लगाई जा रही है लेकिन वह मूर्ति कहां है जो पहले से वहां स्थापित थी.इस सवाल का जवाब सरकार क्यों नही दे रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर मेला में वाहन खरीदने पर मिलेगी 50% की छूट, मोहन यादव कैबिनेट का बड़ा फैसला