Fashion

Former BJP MP Jay Prakash Nishad angry at SDM says If we get you shot then Watch Video ann | Watch: SDM पर भड़के पूर्व BJP सांसद, कहा


UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अमरोहा गांव में हुए एक हत्याकांड में राजनीति पारा हाई हो गया है. यहां पीड़ित परिवार से मिलने पर बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पूर्व बीजेपी सांसद योगी सरकार के एसडीएम और पुलिस पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, यहां पीड़ित पक्ष एक निषाद परिवार है. इसी परिवार से मिलकर निषाद समाज के नेता शोक संवेदना व्यक्त करने आ रहे हैं. इस क्रम में पूर्व बीजेपी सांसद जय प्रकाश निषाद भी पहुंचे थे. दरअसल, तीन दिसंबर को दोपहर तीन बजे रंजिशन शिवधनी और रामधमी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब यह मामला राजनीति तूल पकड़ रहा है. 

क्या है मामला
जब 5 दिसंबर को दोपहर तीन बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद संवेधना व्यक्त करने के लिए पीड़ित के घर पहुंचे तो एसडीएम और इंस्पेक्टर द्वारा हाथ लगाने पर वह उनके ऊपर जमकर बिफर पड़े. इसके बाद तो बीजेपी के पूर्व सांसद जय प्रकाश निषाद ने दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान वह गुस्से में तमतमाए हुए आपा खो बैठे.

पूर्व बीजेपी सांसद ने एसडीएम और इंस्पेक्टर को खूब लताड़ा. उन्होंने दोनों का नाम लेते हुए कहा कि तुम्हारे बाप, मां या बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो क्या करोगे? क्या कोई संवेदना व्यक्त करने भी नहीं आ सकता. डोंट टच तुम मुझे जानते हो. मैं कौन हूं. जो तुम मुझे हाथ लगा रहे हो?  उन्होंने एसडीएम से कहा कि आपको बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो आप कुछ कर पाएंगे?

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 7 यात्रियों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

क्यों भड़के पूर्व बीजेपी सांसद
गौरतलब है कि जय प्रकाश निषाद बीएसपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह गोरखपुरी की चौरीचौरा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. वह वर्तमान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य भी हैं. वह हत्यारे के घर पर सुरक्षा और पीड़ित के घर पर सुरक्षा नहीं होने की वजह से नाराज हो गए थे. वह पीड़ित और उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के अमरौटा गांव में 3 दिसंबर को दोपहर शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद (55 वर्ष) की रंजिशन पड़ोसी शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अब बीजेपी के पूर्व सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर सियासत हो रही है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *