Former Bihar Congress President Akhilesh Prasad Singh Reacted on JDU leader Gulam Gaus and Lalu Prasad Yadav Meeting
Bihar News: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के नेता और विधान परिषद के सदस्य गुलाम गौस ईद के मौके पर बीते सोमवार (31 मार्च, 2025) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पहुंचे थे. इसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच, बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता गुलाम गौस की लालू यादव से मुलाकात पर कहा, “गुलाम गौस ईद का मौका है, इसलिए गए होंगे. आप लोग बड़ी-बड़ी चीज निकालते रहते हैं. वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश होने पर उन्होंने कहा कि उसी के लिए तो जल्दी जा रहे हैं, वहां विरोध करना होगा.”
Patna, Bihar: On JD(U) MLC Ghulam Gaus’ meeting with RJD chief Lalu Prasad Yadav, Congress MP Akhilesh Prasad Singh says, “Ghulam Gaus must have gone for Eid. You all keep blowing things up” pic.twitter.com/x7a5ALnuhm
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
Patna, Bihar: On JD(U) MLC Ghulam Gaus’ meeting with RJD chief Lalu Prasad Yadav, Congress MP Akhilesh Prasad Singh says, “Ghulam Gaus must have gone for Eid. You all keep blowing things up” pic.twitter.com/x7a5ALnuhm
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
[/tw]
लालू यादव से मुलाकात पर क्या बोले गुलाम गौस?
उल्लेखनीय है कि सोमवार को एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद गुलाम गौस राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास गए थे. हालांकि इस मुलाकात को उन्होंने राजनीति से नहीं जोड़ने की बात कही थी.
लालू यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था, “रमजान मोहब्बत, आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. हम बराबर मिलते हैं. सब से मिलते हैं. ईद आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. होली हो या दशहरा हो, हम लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं. लालू यादव से मुलाकात हुई, ईद पर मुबारकबाद दी.”
गुलाम गौस ने आगे कहा कि हम सभी एक परिवार के हैं, सभी जेपी आंदोलन से निकले हैं. डॉ. लोहिया कहा करते थे कि राजनीति में मतभेद हो सकता है, मनभेद नहीं होना चाहिए. सभी लोग मिलते रहते हैं. हालांकि आरजेडी की तरफ से अभी गुलाम गौस को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा, लूटपाट भी की, बिहार में हो गया बड़ा कांड