Fashion

Forest Minister Ramniwas Rawat affidavit became rich in one year property increased by Rs 2.33 crore ann


Ramniwas Rawat Assets: मध्य प्रदेश के वन मंत्री और विजयपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत साल भर में मालामाल हो गए हैं. हलफनामे में दी जानकारी के मुताबिक, उनकी संपत्ति में 2.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 2 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है.

मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने वन मंत्री रामनिवास रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. रामनिवास रावत ने एक दिन पहले गुरुवार (24 अक्टूबर) को ही अपना नामांकन जमा किया है. रामनिवास रावत ने 10 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में विजयपुर से कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और जीते थे.

हलफनामे में दिए कुल संपत्ति ब्यौरा
उस समय उन्होंने हलफनामे में कुल संपत्ति 7.5 करोड़ रुपये बताई थी, जिसमें चल संपत्ति 1.10 करोड़ और अचल संपत्ति 6.40 करोड़ रुपये घोषित की. अब उपचुनाव में दी गई जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत ने पत्नी सहित अपनी कुल संपत्ति 9.83 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें 2.73 करोड़ की चल और 7.20 करोड़ की अचल संपत्ति बताई है.

कांग्रेस के राजकुमार की संपत्ति घटी
इधर बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने गुरुवार को नामांकन जमा किया. इस दौरान संपत्ति की दी गई जानकारी के अनुसार राजकुमार की संपत्ति में 45 लाख रुपये की गिरावट आई है.

बता दें 2023 में हुए चुनाव में राजकुमार पटेल ने मध्य प्रदेश की भोजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उस समय दी गई जानकारी में कुल संपत्ति 16.52 करोड़ रुपये बताई थी, जबकि अब बुधनी उपचुनाव में दी गई जानकारी में 16.7 करोड़ रुपये बताई है. इस हिसाब से राजकुमार पटेल की संपत्ति में 10 महीने में 45 लाख रुपये की गिरावट आई है.

विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें: MP Bypoll 2024: बीजेपी प्रत्याशी ने एक-दो नहीं, विजयपुर से चार नामांकन किए दाखिल, जानें वजह 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *