For Eid, Alia-Ranbir Visited Salman Khans House. See Viral Pic – ईद पर सलमान खान के घर पहुंचे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, सामने आई तस्वीरें तो फैंस बोले
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों सलमान खान के घर में नजर आ रहे हैं. दरअसल, ब्रह्मास्त्र एक्टर्स ने सुपरस्टार के घर पर ईद सेलिब्रेट की थी, जिसकी फोटो सलमान खान के फैन पेज पर शेयर की गई है. तस्वीर में सलमान खान के घर के हाउस हेल्पर के साथ रणबीर और आलिया पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आलिया जहां फ्लोरल प्रिंट सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. जबकि रणबीर कपूर कैजुअल लुक रखते हुए डैनिम लुक में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सलमान खान के घर पर ईद के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. इस फोटो को शेयर करने के बाद फैंस ने लिखा, टाइगर और एनिमल को साथ देखना चाहते हैं.
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt at Salman Khan’s home on the occasion of Eid. pic.twitter.com/UlBDv8wBcA
— Salman Khan Universe Fan Club (@salmanuniv) April 11, 2024
इसके अलावा रणबीर कपूर के फैन पेज पर भी ईद के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं, जिसमें सलमान खान भी उसी आदमी के साथ पोज दे रहे हैं, जिनके साथ रणबी और आलिया की तस्वीर सामने आई थी.
SAME FLOOR, SAME wall color, same account. RANLIA were at bhaijaan’s house, it appears last night. pic.twitter.com/Lg2ZqTjc22
— 👑 RK👑 (@boyfriendkapoor) April 11, 2024
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. जबकि रणबीर कपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते हुए नजर आए थे.
गौरतलब है कि ईद के मौके पर सलमान खान ने अपने मुंबई के घर के बाहर खड़े मौके पर बालकनी में आकर फैंस को ईद मुबारक दी थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं क्लिप में वह पिता के साथ फैंस से मिलते नजर आए थे.
Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला