Fashion

Flying Kiss Row Maharashtra Opposition Leader Vijay Wadettiwar On Rahul Gandhi Target BJP PM Modi Smriti Irani


Vijay Vadettiwar on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाये गये सवालों का केंद्र सरकार के पास कोई जवाब नहीं था इसलिए उसने महिलाओं को आगे कर उन्हें बदनाम करने की चेष्टा की. कांग्रेस विधायक नागपुर प्रेस क्लब में मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे.

बीजेपी की महिला सासदों ने लगाये आरोप
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसदों के इस आरोप पर कि गांधी ने संसद में स्पष्ट रूप से ‘फ्लाइंग किस’ करके ‘‘अशोभनीय तरीके’’ से व्यवहार किया, इस सवाल पर वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘उनके पास राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों का कोई जवाब नहीं था. इसके अलावा, राहुल गांधी नए सांसद या राजनीति में नये नहीं हैं.’’

वडेट्टीवार ने लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि उन्होंने (बीजेपी की महिला सांसदों) गांधी द्वारा उठाये गये मुद्दों से ध्यान बांटने की कोशिश की. वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘उन्होंने महिलाओं को आगे कर राहुल गांधी को बदनाम करने का प्रयास किया. लेकिन देश के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.’’

क्या है पूरा मामला?
सत्तारूढ़ बीजेपी की महिला सांसदों ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि वायनाड सांसद ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास मत में अपने भाषण के बाद ‘फ्लाइंग किस’ किया. याचिका पर मंत्री शोभा करंदलाजे और दर्शना जरदोश सहित 20 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किए और केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति “अनुचित इशारा” के लिए वायनाड सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला से अपनी शिकायत में कहा, “हम सदस्य के ऐसे व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं, जिसने न केवल सदन में महिला सदस्यों की गरिमा का अपमान किया है, बल्कि इस प्रतिष्ठित सदन की गरिमा को भी कम किया है.”

ये भी पढ़ें: Flying Kiss Row: राहुल गांधी पर रामदास अठावले बोले- ‘फ्लाइंग किस तो दिया ही साथ ही मणिपुर में…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *