Flight tickets from Ahmedabad Delhi Bangalore to Patna increased for Chhath Puja 2024 ann
Chhath Puja Flights: छठ पूजा को लेकर सातवें आसमान पर हवाई जहाज का किराया बढ़ा है. बिहार जाना दुबई, मलेशिया जाने से भी महंगा हो गया है. छठ पूजा में देशभर से बिहार जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर समेत कई शहरों से बिहार की ओर आने वाली फ्लाइट्स के किराए में जबरदस्त उछाल आया है. दिल्ली-मुंबई से पटना का फ्लाइट किराया 12000 से 19 हजार रुपये तक पहुंच गया है. जबकि दिल्ली से दुबई, मलेशिया का हवाई किराया 11 से 16 हजार रुपये है.
‘पहले कभी नहीं बढ़े थे इतने दाम’
अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर एवं अन्य शहरों से पटना पहुंच रहे यात्रियों का कहना है कि पहले हवाई जहाज का किराया पटना आने का 7-8 हजार रुपये लगता था. अब हम लोग 15-20 हजार रुपये देकर टिकट लिए हैं और यहां छठ पूजा में पहुंचे हैं. वापसी का टिकट और महंगा है. वापसी का टिकट 20,000 से ज्यादा का दिखा रहा है. इसलिए वापसी का टिकट ही नहीं ले पा रहे हैं. फेस्टिव सीजन में टिकट के दाम बढ़ते थे, लेकिन इतने पहले कभी नहीं बढ़े थे.
पांच नवंबर से छठ पूजा की हो रही है शुरुआत
बता दें कि अलग अलग राज्यों से छठ पूजा में बिहार लोग पहुंच रहे हैं. पांच नवंबर तारीख से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है और 8 को समापन होगा. ट्रेन के साथ साथ फ्लाइट्स के टिकट के लिए मारामारी हो रही है. दाम आसमान छू रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024 Trains: छठ पूजा को लेकर रेलवे की बदइंतजामी की खुली पोल, पटना स्टेशन पर यात्रियों का हाल बेहाल