five people of same family died Kumbh Asnan in Muzaffarpur road accident 4 people badly injured ann
Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर में शनिवार को प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक ही परिवार के सभी 9 लोग कुंभ स्नान कर मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ये दर्दनाक घटना घटी है.
मधुबनी फोर लेन पर हुआ हादसा
मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को कार से बाहर निकाल लिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोर लेन स्थित इंडियन ऑयल एजेंसी के समीप की है. बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में 100 की स्पीड में जा रही स्कॉर्पियो ने पांच पलटी मारी, जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक और घायल सभी लोग एक ही परिवार के नेपाल के रहने वाले हैं.
प्रयागराज के महाकुंभ से अमृत स्नान कर नेपाल के जनकपुर जिला अंतर्गत जलेसर थाना के मोहतरी अपने गांव के लिए लौट रहे थे. 27 जनवरी को महाकुंभ स्नान के लिए स्कॉर्पियो से ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 9 लोग प्रयागराज गए थे. अमृत स्नान के बाद शनिवार को घर लौट रहे थे, तभी मधुबनी फोरलेन इंडियन ऑयल के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई है और चार लोगों की हालत गंभीर है, जिनका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान मंतारण देवी, बालकृष्ण झा, अर्चना ठाकुर, इंदु देवी एवं एक ड्राइवर के रूप में हुई. वहीं चार लोग घायल हैं जिसकी पहचान 11 वर्षीय सृष्टि ठाकुर, 28 वर्षीय कामिनी झा, 26 वर्षीय मनोहर ठाकुर के रूप में हुई है. डीएसपी 2 विनीता सिन्हा ने पांच मौतों की पुष्टि की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 2-5 मिनट लेट होने वाले छात्रों को नहीं मिला प्रवेश, रोती दिखी छात्रा, एक सेंटर पर पथराव