Fashion

Five people including husband arrested in BPSC teacher murder case in Samastipur ann


BPSC Teacher Murder Case: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित खोकसा में बीते मंगलवार को हुई बीपीएससी शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. शुक्रवार को इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें मृतका शिक्षिका के पति अनिष कुमार, ससुर नरेश कुमार साह, सास सुनैना देवी, ललन कुमार व हर्षित राज शामिल है. 

एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी के ससुराल पक्ष के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद बतलाया जा रहा था. फिर बाद में शिक्षिका के पिता एवं भाईयों ने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन देते हुए जानकारी दी कि शिक्षिका की हत्या उसके ससुराल वालों ने ही की है. मृतका के मायके पक्ष के जरिए हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेद का होना बतलाया गया.

इसके बाद पुलिस ने शिक्षिका मनीषा कुमारी के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की. शिक्षिका के ससुराल पक्ष से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि बीपीएससी शिक्षिका की शादी के चार वर्ष हो गए थे. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी मिलकर एक यूटूब चैनल में काम करते थे. इसी दौरान शिक्षिका की नौकरी बीपीएससी शिक्षिका के रूप में सरायरंजन प्रखंड के मनिका स्थित उत्कृमित मध्य विद्यालय में हुई. 

शिक्षिका वहीं पर खेतापुर गांव में किराए के मकान में रहने लगी. पति के अनुसार इसी बीच उसका व्यवहार बदलने लगा, जिस कारण शिक्षिका को उसके पति वापस अपने घर लेकर चले गए. फिर शिक्षिका अपने घर से ही विद्यालय आना-जाना करती थी. शिक्षिका के पति अनिष कुमार को पत्नी का किसी और से घनिष्टता होने का भी शक था. पति को डर था कि कहीं उसकी पत्नी छोड़कर किसी और से शादी न कर ले. इसी बात को लेकर शिक्षिका के ससुराल वाले बराबर असहज महसुस करते थे. शिक्षिका से इन्हीं सब बातों को लेकर मुनमुटाव चलता रहता था.

इन्ही सब कारणों से शिक्षिका के पति अनिष कुमार, ससुर नरेश साह एवं सास के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से शिक्षिका मनीषा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या का कारण जमीन विवाद बतलाया गया, क्योंकि मनीषा कुमारी के ससुराल वालों का पूर्व से जमीन का विवाद भी उनके ग्रामीण मिथिलेश से चल रहा था. इस संबंध में थाना में आवेदन भी दिया गया था. मनीषा कुमारी के ससुराल पक्ष के जरिए षडयंत्र के तहत मनीषा कुमारी के नाम से एक सुसाईट नोट भी बनवाया गया था. पुलिस ने ससुराल वालों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्ता पिस्टल को बरामद किया है. वहीं मृतिका के पति ने जिस व्यक्ति से हथियार खरीदा गया था, उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने ससुरालवालों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मनीषा कुमारी के पति अनिश कुमार, ससुर नरेश कुमार साह, सास सुनैना देवी, बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गणेश कुमार महतो के पुत्र ललन कुमार व दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव निवासी राजन कुमार के पुत्र हर्षित राज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, 4 कारतूस, एक खोखा, दो मौजा, घटना के समय पहना गया कपड़ा आदि, मनीषा कुमारी का लिखा गया सुसाईड नोट, 6 मोबाइल फोन बरामद किया है. 

ये भी पढ़ेंः Patna Protest: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़े खान सर ने किडनी बेचने की क्यों की बात? कहा- झुकेंगे नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *