News

Five new trains to begin Delhi to Kashmir with Heated sleeper coaches know more details


Trains to Kashmir: भारतीय रेलवे दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली पांच नई ट्रेनों को लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह पहल न केवल परिवहन को आसान बनाएगी, बल्कि कश्मीर घाटी में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी. ट्रेनें बर्फ से ढके इलाकों से गुजरेंगी,और यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम से लैस होंगी. हीटिंग सिस्टम शून्य से नीचे के तापमान में भी कोच को गर्म और आरामदायक बनाएगा.

द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा  “पांचों रेक का निर्माण पूरा हो चुका है और ट्रेनें परिचालन के लिए तैयार हैं. इसे अगले साल के पहले महीने में लॉन्च किया जा सकता है, प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच होंगे. अभी तक, दिल्ली से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, चेयर कार सीटिंग वाली आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के कटरा से बारामुल्ला खंड (लगभग 250 किमी) पर चलेगी,” 

बर्फ के लिए विशेष डिजाइन
अधिकारी ने आगे कहा कि कोच के पहिये और इंजन के सामने के शीशे बर्फ के जमने को रोकने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इसके अलावा, ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम शून्य से नीचे के तापमान में जमी बर्फ को पिघलाने में मदद करेगा. ट्रेन की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है. प्लेटफॉर्म से रवाना होने से पहले कोच को दोनों तरफ से सैनिटाइज किया जाएगा.

एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा जांच 
उन्होंने कहा, “श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर होने वाली सुरक्षा जांच की तरह ही विशेष सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. सामान्य रूट की ट्रेनों की तुलना में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिक जवान होंगे. सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.इस खंड का सीआरएस निरीक्षण जनवरी के पहले सप्ताह तक होने की उम्मीद है.काम पूरा हो चुका है और अंजी खड्ड (कटरा और रियासी खंडों को जोड़ने वाले) पर केबल-स्टेड रेलवे पुल पर टावर वैगनों का ट्रायल रन जारी है”.

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष की थीं तीन गर्लफ्रेंड? निकिता सिंघानिया के आरोपों पर भाई ने कर दिया बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *