Five Cows Died In A Road Accident In Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Constituency ANN
Bhopal News: इन दिनों मध्य प्रदेश में गायों की काफी दुर्दशा हो रही है. प्रदेश भर में चरनोई भूमि पर दबंगों का कब्जा होने की वजह से अब पशुओं के लिए चरनोई भूमि नहीं बची है. इसका नतीजा यह है कि अब यह पशु सड़कों पर विचरण करते फिर रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में इन पशुओं की मौत हो रही है. बीती रात भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा में एक वाहन ने पांच गायों को टक्कर मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई .
नर्मदा सेवा सेना की आंदोलन की चेतावनी
गायों की मौत को लेकर कांग्रेस की नर्मदा सेवा सेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है. नर्मदा सेवा सेना के सह संयोजक विक्रम मस्ताल ने सड़क पर मृत गायों का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि ये घटना बीती रार भेरौंदा तहसील के पास हुई है. शिवराज जी, एक तरफ आप बड़ी-बड़ी घोषणा करते हैं और दूसरे तरफ हमारी गौमाताओं को सड़क पर कुचला जा रहा था, जितना खर्चा आपके कार्यक्रम के तंबू में हो रहा है, उतने में तो गौ माता सुरक्षित हो जातीं. यदि गो माता की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया गया तो नर्मदा सेवा सेना जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी, क्योंकि हम श्री कृष्ण को मानने वाले हैं, कंस को नहीं.
ये घटना बीती रात भेरौंदा तहसील के पास ( बुदनी विधानसभा) हुई , शिवराज जी एक तरफ़ आप बड़ी बड़ी घोषणा कर थे और दूसरी तरफ़ हमारी गोमाताओं को सड़क पर कुचला जा रहा था जितना ख़र्चा आपके कार्यक्रम के तंबू हो रहा है उतने में तो, गो माता सुरक्षित हो जाती है यदि गो माता का सुरक्षा कोई… pic.twitter.com/CA4G0m6Ntw
— Vikram Mastal (Vikram Sharmaa (@VikramMastal) August 20, 2023
आपको बता दें बुदनी विधानसभा क्षेत्र में एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम ग्राम छीपानेर में आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 63 करोड़ 49 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था. 67 करोड़ 63 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा है
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो आप कहते हैं, मैं और मेरी सरकार करती है और लाडली बहना जैसी योजना मेरी जिंदगी का मिशन है. इस योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है. मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर जिले के छीपानेर में छोटे छीपानेर से बड़े छीपानेर को जोडऩे वाले रामलखन सेतु के लोकार्पण के साथ 63 करोड़ 49 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन और 67 करोड़ 63 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया.
वहीं दूसरी ओर भैरुंदा में सडक़ पर अज्ञात वाहन द्वारा गायों को टक्कर मार दी, जिससे पांच गायों की मौके पर ही मौत हो गई.आपको बता दें कि गायों की दुर्दशा को लेकर बीते दिनों पूर्व राजस्व मंत्री और सात बार के विधायक करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र का एक बजरंग दल का कार्यकर्ता भी काफी नाराजगी जता चुका है.बजरंग दल के कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसमें बजरंग दल कार्यकर्ता सरकार के कामों की तारीफ करने के साथ ही गायों के हित में कुछ करने के लिए सरकार से अपील करता हुआ नजर आ रहा था.
ये भी पढें
MP Weather Today: आज मध्य प्रदेश के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या है आईएमडी का अलर्ट