First Subsidy of 50 to 90 Percent for Mushrooms in Bihar Now Big Initiative Started for Flowers
Bihar News: बिहार में मशरूम के बाद फूल उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी पहल की गई है. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने मंगलवार (26 नवंबर) को फूल उत्पादक कृषकों को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए लेकर जा रही बस को रवाना किया. इस बस में 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक कृषक पश्चिम बंगाल रवाना हुए. इस मौके पर उन्होंने पटना जिले के किसानों के बीच किट वितरण कर मशरूम किट वितरण योजना का भी शुभारंभ किया.
फूल के उत्पादन को राज्य में मिलेगा बढ़ावा
बताया गया कि राज्य के फूल उत्पादक किसानों को फूलों की खेती की नई विधाएं सिखाने के लिए मेदिनीपुर का परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभाग ने किया है. मंगल पांडेय ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के 15 जिले जहां गेंदा फूल की खेती मुख्य रूप से होती है वहां के किसान इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे. कृषकों को फूलों की आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए रवाना किया गया है. इससे राज्य में फूल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.
प्रशिक्षण के बाद आय में हो पाएगी वृद्धि
मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसकी शुरुआत की गई है. प्रशिक्षण पाकर कृषक अपनी आय में वृद्धि भी कर पाएंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फूल उत्पादक किसानों को फूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसकी खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ भी दिया जाएगा. वैसे फूल उत्पादक किसान जो शेडनेट में फूल की खेती करने के लिए इच्छुक हैं उनको इस योजना में विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी.
मशरूम के क्षेत्र में 50 से 90 फीसद अनुदान
आगे कृषि मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के बीच कुल 8 लाख मशरूम किट वितरण किया जाना है, जिसका वित्तीय लक्ष्य 440 लाख रुपये है. इसके अलावा इसी वित्तीय वर्ष में झोपड़ी में मशरूम एवं वातानुकूलित मशरूम इकाई की योजना सरकार चला रही है. झोपड़ी में मशरूम के अंतर्गत कुल 38 जिलों में 800 झोपड़ी निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है एवं वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई के अंतर्गत 20 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मंगल पांडेय ने कहा कि मशरूम उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए मशरूम किट पर सरकार 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है. वहीं झोपड़ी में मशरूम एवं वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई के लिए 50 प्रतिशत तक की सहायता अनुदान राज्य एवं भारत सरकार दे रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले में मिले फर्जी शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नौकरी से हटाया, लिस्ट देखें