News

First Meeting Of Opposition Alliance INDIA Will Be Held On Thursday To Joint Strategy For Monsoon Session Of Parliament


Opposition Alliance INDIA: बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक खूब चर्चा में रही, इसके बाद बैठक में महागठबंधन का तय किया गया नाम अब सुर्खियों में है. क्योंकि इसे INDIA नाम दिया गया है. जिसका पूरा मतलब ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ है. अब इस INDIA की पहली बैठक होने जा रही है. जिसका मसकद आने वाले मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करना होगा. बताया गया है कि ये बैठक गुरुवार 20 जुलाई को दिल्ली में होगी. 

मानसून सत्र की तैयारी 
सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में 20 जुलाई की सुबह विपक्षी गठबंधन की बैठक होगी. संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ नाम से नए गठबंधन की घोषणा की. 

हालांकि इस गठबंधन की अगली बड़ी बैठक मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग और चुनावी एजेंडा तय किया जाएगा. फिलहाल इसे लेकर बातचीत नहीं हुई है. इससे पहले मानसून सत्र की रणनीति को लेकर तमाम दलों के सांसद एकजुट होंगे और मोदी सरकार को घेरने की तैयारी करेंगे. 

जयराम रमेश बोले- हम इंडिया पार्टी हैं
संसद सत्र को लेकर होने वाली इस बैठक को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, संसद के सत्र के समय सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर रणनीति तय करती हैं, लेकिन बेंगलुरु की बैठक के बाद हमारा उत्साह बढ़ा है, एक नई उमंग आई है, एक नया नाम मिला है. हम विपक्षी पार्टी नहीं, ‘इंडिया पार्टी’ हैं. 

INDIA में शामिल हैं ये विपक्षी दल 
26 पार्टियों के पास लोकसभा में एनडीए की 330 से ज्यादा सीटों के मुकाबले लगभग 150 सीटों की संयुक्त ताकत है. विपक्षी दल दिल्ली और 10 राज्यों में व्यक्तिगत रूप से या गठबंधन में सत्ता में हैं. इन 26 विपक्षी दलों में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आप, जेडी (यू), राजद, जेएमएम, एनसीपी (शरद पवार), शिव सेना (यूबीटी), एसपी, एनसी, पीडीपी, सीपीआई (एम), सीपीआई, आरएलडी, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावाड़ी), और मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) जैसे दल शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस को कोर्ट का निर्देश, 25 अगस्त को अगली सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *