Sports

First Gandhi Museum In North America Opens In Houston – उत्तरी अमेरिका का पहला गांधी संग्रहालय ह्यूस्टन में खुला


उत्तरी अमेरिका का पहला गांधी संग्रहालय ह्यूस्टन में खुला

संग्रहालय ने आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त को जनता के लिए अपने दरवाजे खोले थे.

ह्यूस्टन:

उत्तरी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को समर्पित पहला गांधी संग्रहालय खुला. ‘इटरनल गांधी म्यूजियम’ अमेरिका में एकमात्र गांधी संग्रहालय है, जो अहिंसा के जरिये संघर्ष समाधान की राष्ट्रपिता की चिरस्थायी विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह समर्पित है. संग्रहालय ने आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त को जनता के लिए अपने दरवाजे खोले थे, लेकिन भव्य समारोह दो अक्टूबर को गांधी की 154वीं जयंती पर आयोजित किया गया. 

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *