Sports

First Aid For Heart Attack: Dil Ke Daure Ka Prathmik Upchar | World Heart Day 2023 – First Aid For Heart Attack | हार्ट अटैक आने पर ऐसे करें फस्ट एड



दिल का दौरा पड़ने पर 15 मिनट या इससे ज्यादा देर तक चेस्ट पेन हो सकता है. कुछ लोगों को यह दर्द हल्का होता है जबकि कुछ लोग तेज दर्द महसूस करते हैं. यह असहजता आम तौर पर लोगों को दिल पर दबाव या भारीपन के रूप में महसूस होती है. हालांकि कुछ लोगों को इस तरह के कोई लक्षण महसूस नहीं होते हैं. औरतों में लक्षण और भी अलग किस्म के जैसे उल्टी या बैक पेन के रूप में सामने आते हैं.

Read this also: World Heart Day 2023: दिल की बीमारी के क्या हैं संकेत? जानिए कारण और बचाव के उपाय

क्या होता है जब हार्ट अटैक आता है (Symptoms of Heart attack)


किसी को जब दिल का दौरा (Heart attack) पड़ता है तो सामान्य तौर पर छाती में दर्द, दबाव, टाइटनेस या छाती के सेंटर में भिंचे जाने या तेज दर्द का अनुभव होता है. दर्द और डिसकफंर्टनेस कंधों, बाहें पीठ, गर्दन, जबड़े, दांतों और कभी कभी पेट के ऊपरी भाग में फैलता महसूस होता है. उलटी, अपच, हार्ट में जलन या पेट में दर्द महसूस हो सकता है. सांस उखड़ने लगती है. पसीना आने लगता है और चक्कर या बेहोशी महसूस होती है.

Read this also: World Heart Day 2023: कब है वर्ल्ड हार्ट डे, जानिए इतिहास, इस साल की थीम और महत्व

क्या करें जब किसी को दिल का दौरा पड़े (First Aid for Heart attack)

1. आपातकालीन नंबर पर कॉल करें (Call Emergency Number)

अगर आप में या किसी और में हार्ट अटैक लक्षण नजर आएं तो उनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए, सबसे पहले आपातकालीन नंबर पर कॉल कर मेडिकल सेवा या एंबुलेंस बुलानी चाहिए. ऐसी सुविधा नहीं न तो तो किसी दोस्त, परिचित या पड़ोसी की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचने की व्यवस्था करें

2. एस्प्रिन चबाएं और निगल लें (Chew Aspirin)

आपातकालीन सेवा के आप तक पहुंचने तक  एस्प्रिन ब्लड को क्लॉट होने से रोकने में मदद कर सकती है. यह हार्ट अटैक के डैमेज को कम कर सकती है. हालांकि एस्प्रिन से एलर्जी होने के मामले में इसे नहीं लेना चाहिए.

3. नाइट्रोग्लिसरीन लें (Take Nitroglycerin)

अगर आपको लगता है कि आपको हार्ट अटैक आया है और आपके डॉक्टर ने आपको नाइट्रोग्लिसरीन प्रिस्क्राइब किया है तो तत्काल नाइट्रोग्लिसरीन लें.

4. अगर पीड़ित बेहोश है तो सीपीआर दें (Being CPR if person is unconscious)

अगर पीड़ित बेहोश् हो गया हो, सांस नहीं ले पा रहा हो या उसकी पल्स नहीं चल रही हो तो तो उसे सीपीआर देना चाहिए.

5. एइडी का उपयोग( Use AED)

अगर एइडी उपलब्ध हो तो डिवाइस के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए उसे उपयोग करना चाहिए.

Gym से पहले कर लिया ये काम, तो कोसों दूर रहेगा Heart Attack | Dr Vikas Thakran (Cardiology), Watch Video- 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *