Fashion

Firozabad UP government lady teacher murdered case revealed by police one arrested ann


Firozabad Female Teacher Murder: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई शिक्षिका की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके बाकी तीन फरार साथियों पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. 50 लाख रुपये कर्ज होने पर सहेली ने ही शिक्षिका को अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतरवा दिया था.

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 26 अगस्त को सरकारी शिक्षिका कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुनन्छा रोड पर पड़ा मिला था. तभी से पुलिस लगातार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. जांच पड़ताल में बिल्लू उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद का नाम सामने आया. रविवार को पुलिस ने आरोपी को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड़ से घटना में प्रयुक्त आई-10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पूरी घटना बयां कर दी. 

50 लाख रुपये को लेकर शिक्षिका की हत्या का बनाया प्लान 

आरोपी ने बताया कि मेरी फिरोजाबाद में बरी चौराहे पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है, जिस पर मैं तथा मेरा साला टीटू उर्फ संदीप यादव पुत्र हरीबाबू निवासी ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी काम करते हैं. टीटू मेरे ही घर पर करीब 15 वर्षों से रह रहा है. नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से मेरी दोस्ती है एवं मेरा उनके घर पर आना जाना था. सीमा मुझे तथा टीटू को अच्छी तरह से जानती है.

चंद्रवार गेट की रहने वाली कमलेश जो सरकारी टीचर थीं, उनका भी सीमा के घर पर आना जाना था. सीमा आंगनवाडी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है. मैं भी कभी-कभी इनका काम देख लिया करता था. सीमा ने कमलेश से धीरे धीरे कर वर्ष 2019 से लगभग 50 लाख रुपये उधार ले लिये थे जो कमलेश अब सीमा से रोज-रोज झगड़ा करती थी, जिससे सीमा परेशान होने लगीं और सीमा ने हमें ये बात बताई कि कमलेश को रास्ते से हटाना है. 

फोन करके कमलेश को सीमा ने बुलाया

इस पर मैंने सीमा से अपने साले टीटू और गांव के ही रहने वाले हरिशंकर को सीमा के पास लेकर गया और हम सबने कमलेश को मारने का प्लान बनाया. सीमा से हरिशंकर और टीटू को यह काम करने के लिये एक-एक लाख रुपये देने की बात तय हुई, फिर हम सब लोगों ने जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में यह काम करने का प्लान बनाया. सीमा का मेरे पास फोन आया कि गाड़ी लेकर आसफाबाद रेलवे ब्रिज के नीचे आ जाओ मैंने कमलेश को यहीं पर बुला लिया है, जिसके बाद दोपहर में मैं गाड़ी लेकर पुल के नीचे पहुंचा. मेरे साथ में पहले से ही हरिशंकर पीछे वाली सीट पर बैठा था. 

गला घोंटकर की थी हत्या

पुल के पास सीमा तथा कमलेश आ गई, जिनको मैंने गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बिठा लिया और प्लान के अनुसार मटसेना रोड पर लेकर गाड़ी को चल दिये. एक किलोमीटर चलने के बाद गाजीपुर पर बने मंदिर के पास पहले से खड़े टीटू को भी गाड़ी में बिठा लिया फिर जैसे ही आगे बढ़े तो पानी बरसने लगा और ग्राम गढ़ी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर हरीशंकर, सीमा और टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. मैं लगातार गाड़ी को चलाता रहा. जब कमलेश की मृत्यु हो गयी तो उसकी लाश को पुनन्छा गांव के रास्ते में फेंक दिया. सबूत मिटाने के लिए गाड़ी को धुलवा दिया. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरार चल रहे आरोपी सीमा यादव, हरिशंकर और टीटू पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: लखनऊ के हॉस्टल में IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *