Firozabad SP Chief Akhilesh Yadav Attack BJP On OBC Reservation And Caste Census ANN
UP Politics: फिरोजाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्राइवेट हाथों में सरकारी विभागों को सौंपे जा रही है. सरकारी संस्थाओं के बिकने से नौकरी का संकट पैदा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मैरिट के आधार पर पुलिस भर्ती की गई थी. भर्ती को कोर्ट में उलझा दिया गया. नौकरी के दावे पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सांड नजर आते हैं. सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं और गड्ढे भरने के नाम पर प्रदेश सरकार 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. भ्रष्टाचार का पैसा किसकी जेब में चला गया. बीजेपी सरकार 70 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाई.
महापंचायत में पहुंचे अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली सपा सरकार की देन है. बिजली वालों ने बिजली घर बनाया होता तो नाम लेते. सरकार जनता से अधिक टैक्स की वसूली कर रही है. अखिलेश यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में जातिगत आधार पर आरक्षण की वकालत की. उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धोखा दे रही है. बाबा साहब भीमराव ने आरक्षण देकर सम्मान देने का काम किया है. मंडल कमीशन ने पिछड़ी जातियों को अधिकार दिलाने का काम किया.
बीजेपी सरकार के दावे की खोली पोल
उन्होंने कहा कि पाल, बघेल, धनगर समाज भी जाति के आधार पर जनगणना की मांग करने के लिए आगे आए. लोगों को जेल भिजवाने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. बीजेपी सरकार में सबसे अधिक स्लाटर हाउस बने हैं. अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को टूंडला में हटवाया गया. हम आश्वासन देते हैं कि लखनऊ के रिवर्स फ्रंट में मूर्ति लगवाने का काम करेंगे. सरकार ने आलू खरीदने की बात कही थी लेकिन एक भी आलू नहीं खरीदा गया.
फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास सपा सरकार में हुआ था. आज भी निर्माण का काम अधूरा है. सरकारी अस्पतालों से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है. डायल 100 पीड़ितों की मदद के लिए शुरू की गई थी. अब पुलिस अवैध वसूली में लिप्त हो गई है. बुंदेलखंड में मिसाइल, टैंक, हवाई जहाज और बम बनाने का आश्वासन दिया गया था. बीजेपी सरकार ने आज तक सुतली बम बनाने का भी काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सिर्फ महंगाई की गारंटी है.
अखिलेश यादव टूंडला एटा रोड पर आयोजित पाल, बघेल, धनगर महापंचायत में पहुंचे थे. उन्होंने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि राजनैतिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे. सामाजिक सम्मान दिलाने के लिए फैसला लेने में सपा आपके साथ खड़ी दिखाई देगी. महापंचायत में उमड़ी भीड़ ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करनेवालों को आज के बाद नींद आने वाली नहीं है. महापंचायत में लाल टोपी से भी ज्यादा पीली टोपी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि पाल, बघेल, धनगर समाज की ताकत सपा को मिलने पर विरोधी टिक नहीं पाएंगे.