Fashion

Firozabad Murder Case Solved For Not Paying Loan 200 Rupees Three Arrested ANN


UP Murder Case: फिरोजाबाद के नगला पानसाय गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है. हत्याकांड को 200 रुपए की उधारी के लिए अंजाम दिया गया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में  दीवान सिंह, विजय और मनोज को गिरफ्तार किया है. कम समय में घटना का खुलासा होने पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को सूचना मिली की रामगढ़ डिग्री कॉलेज के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.

200 रुपए की उधारी के लिए हत्या

वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर  मुआयना किया. हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से तीन आरोपी पकड़ में आ गए. पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक भूपेंद्र सिंह ने कमलेश से 200 रुपए उधार लिए थे. कमलेश उधारी की 200 रुपए रकम मांग रहा था. बार-बार के तकादे से भूपेंद्र सिंह नाराज हो गया. उसने कमलेश के साथ-साथ परिवार वालों को गाली दी.

मुख्य आरोपी समेत तीन हैं फरार

कमलेश ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए छह दोस्तों को योजना में शामिल किया. उसने भूपेंद्र सिंह को शराब की दावत के लिए रात में घर से बुलाया. शराब पिलाने के बाद भूपेंद्र सिंह की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को थाना रामगढ़ क्षेत्र में सुनसान जगह ठिकाने लगा दिया गया. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी कमलेश फरार है. घटना में शामिल अन्य दो दोस्त अवधेश और रघुराज को भी पकड़ने के लिए पुलिस की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस की तीन टीमों ने सराहनीय काम किया है. 

UP Crime: बस्ती में परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, पिता को बचाने में मासूम की गई जान, पांच के खिलाफ मुकदमा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *