Firozabad Holi 2025 Hindus and Muslims were seen hugging each other after offering Namaz ann
Holi 2025: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर बेशक पुलिस और प्रशासन टेंशन में दिखाई दिए लेकिन फिरोजाबाद से जो तस्वीर सामने आई उसने पुलिस और प्रशासन दोनों की टेंशन दूर कर दी. मस्जिद से जुमे की नमाज अदा करके निकले मुस्लिम युवक और हिंदू युवक गले मिलते हुए दिखाई दिए. हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब का अद्भुत नजारा फिरोजाबाद के टूंडला में दिखाई दिया यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम युवक नमाज अता करके बाहर निकले तो बाहर होली खेल रहे हिंदू युवाओं से गले मिले.
होली और जुम्मे की नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. फिरोजाबाद में होली का त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. इसके बाद पुलिस ने जुमे की नमाज भी अपनी निगरानी में संपन्न कराई. इस दौरान फिरोजाबाद शहर के साथ जनपद के कस्बों में भी नमाज अदा कराई गई. शुक्रवार को होली और जुम्मा दोनों एक साथ होने पर होली के हुड़दंगों और नमाजियों के बीच तकरार की संभावना पुलिस की सतर्कता और निगरानी के चलते टलती दिखी. किसी प्रकार की हुड़दंग की कोई गुंजाइश नहीं दिखी.
शांति समिति की हुई थी बैठक
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पड़ रही होली और जुमे की नमाज को लेकर जनपद भर के धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठकों का भी आयोजन किया गया था. सुबह से ही पुलिस की गाड़ियां छोटे से छोटे इनपुट पर दौड़ रही थी. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गई. पुलिस के मुखिया सौरभ दीक्षित सुबह से ही अपनी टीमों के साथ जनपद भ्रमण पर रहे.
69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप
मिश्रित इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों के साथ संवाद करते रहे और शांति से होली मनाने की अपील की. दोपहर 1:30 बजते ही जुम्मे की नमाज से पहले पुलिस का बंदोबस्त मस्जिदों के बाहर देखा गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण के अलावा सभी क्षेत्राधिकारी अलग-अलग इलाकों में जुमे की नमाज कराने पहुंचे.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)