Firozabad Fire broke out in machine of liquor bottle factory 2 fire brigade Vehicle Present ANN
Firozabad News: फिरोजाबाद के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री की मशीन में अचानक लगी आग से पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. मशीन में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी हासिल की.
फिरोजाबाद के थाना दक्षिणी इलाके में स्थित नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में शराब की बोतल बनाने वाली एक फैक्ट्री मित्तल सेरेमिक्स की एक मशीन में अचानक लगी आग से फैक्ट्री एरिया में हड़कंप मच गया. मशीनों के आसपास कम कर रहे कारीगर भट्टी लीक होने की जोरदार आवाज सुनते ही चौकन्ने हो गए और भट्टी से कांच का लावा बाहर निकलते देख सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए.
फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी जानकारी
भट्टी से निकलते हुए कांच का लावा पास की ही एक मशीन के चारों ओर फैल गई और दहकते हुए लावे से निकल रही लपटों ने एक मशीन को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी सूचना मिलते दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फिरोजाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया में शराब की बोतल बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर दो दमकल की गाड़ियां भेजी गई थी. मित्तल सेरेमिक्स नाम की फैक्ट्री में कांच की भट्टी लीक हो जाने के कारण कांच का लावा चारों ओर फैलने लगा.
अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं
कांच के लावा से एक मशीन में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी मशीन को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर फाइटर ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- लखनऊ में वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इंद्रेश कुमार ने पूछा- देश यज़ीद के साथ जाएगा या हुसैन के?