Firozabad Bajrang Dal Worker Burn SP Chief Akhilesh Yadav effigy on Statement Cow House ann
Firozabad News: गौशाला से दुर्गंध आने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है, फिरोजाबाद में बजरंग दल ने इस बयान को गौ माता का अपमान बताते हुए अखिलेश यादव की अर्थी निकाल कर उनका पुतला दहन किया. बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इस बयान पर कड़ी निंदा करते हुए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव के बयान से गौ माता का अपमान हुआ है.
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बयान का विरोध जताते हुए कोटला चौराहे तक अखिलेश यादव की अर्थी निकाल कर पुतला दहन किया, इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा. बजरंग दल के अध्यक्ष मोहन बजरंगी के मुताबिक सपा सुप्रीमो के इस बयान की बजरंग दल कड़ी निंदा करता है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके नेता लगातार सनातन विरोधी बयान बाजी कर रहे हैं.
‘गौशाला और गौमाता पर टिप्पणी सनातन परंपरा का अपमान’
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी कड़ी प्रक्रिया जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया सनातन विरोधी भाषण बाजी कर रहे हैं. गाय माता इस देश की पुरातन परंपरा है, गौशाला के ऊपर जो टिप्पणी अखिलेश यादव ने की है वह बेहद निंदनीय है. विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले में अपना विरोध प्रदर्शन किया है. अखिलेश यादव द्वारा की गई है टिप्पणी गौ माता और सनातन परंपरा का अपमान है.
इधर, वाराणसी में भी अखिलेश यादव के बयान के विरोध में पोस्टर्स लगाए गए, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ता की तरफ से लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव के बयान का विरोध जताते हुए सीधे-सीधे उनकी हस्ती को चुनौती दी गई है. पोस्टर में लिखा गया कि ‘गौ माता का विरोध करते हो, देशभक्त यादव होने का दम भरते हो. अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी.’ यह पोस्टर इन दिनों वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: BJP के कारण बताओ नोटिस का विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिया जवाब, एनकाउंटर और रामकथा का किया जिक्र