Firing on Anant Singh: अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच दुश्मनी की इनसाइड स्टोरी! | Ranneeti | ABP News
<p>बुलेट..बोली..और Beat यानी धुन जिस पर कांग्रेस नेता दिल्ली के चुनावी माहौल के बीच थिरक रहे हैं…मोकामा में सोनू-मोनू गैंग और बाहुबली नेता अनंत सिंह के बीच गोलियों की बौछार हो गई… सवाल है क्या ये गैंगवार है या वर्चस्व की लड़ाई है? दिल्ली के चुनावी दंगल में आज से योगी और ओवैसी की भी एंट्री हो गई है..दोनों ने ही अपनी-अपनी बोली से चुनावी माहौल में और जान फूंक दी है। ओवैसी दिल्ली में अपना खाता खोलने की कोशिश में जुटे हैं तो योगी फिर के बंटोगे तो कटोगे के साथ मंच पर दिखाई दे रहे हैं… दिल्ली के दंगल में आज राहुल तो नहीं हैं लेकिन कांग्रेस नेता किस धुन पर थिरक रहे हैं। बताएंगे हर वो खबर जो नई-नई सियासी रणनीति बुन रही है… ये मोकामा है…दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है…लोग भाग रहे हैं…इस जगह के नाम से तो आप परिचित ही होंगे… आपको बताते हैं कि मोकामा एक बार फिर क्यों चर्चा में है..दरअसल नौरंगा जलालपुर गांव में सोनू-मोनू गैंग पर गांव के एक परिवार से मारपीट कर घर में ताला लगाने का आरोप है । पीड़ित ने पूर्व विधायक अनंत सिंह से गुहार लगाई ।अनंत सिंह समर्थकों के साथ गांव पहुंचे और ताला खुलवा दिया..आरोप है कि इसी दौरान सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के समर्थकों में फायरिंग हो गई…</p>
Source link