Firing in extra marital affair in jodhpur Rajasthan ANN
Rajasthan News: जोधपुर में अवैध संबंध के चलते एक पत्नी ने न केवल पत्नी के प्रेमी पर फायरिंग की बल्कि प्रेमी के कान भी काटे दिए. ‘पति-पत्नि और वो’ एक फिल्म कहानी थी लेकिन अब ऐसी घटनाएं हकीकत में भी देखने को मिल रही है. ऐसा ही मामला शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते देखने को मिली. रमेश विश्नोई नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि उसका प्रेम प्रसंग वहां पर रहने वाले प्रेमसुख की पत्नि के साथ चल रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश विश्नोई पर आरोप है कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम सुख की पत्नि को रमेश विश्नोई ने एक मोबाइल दिया था जिसके बाद से ही पति-पत्नि के बीच विवाद चल रहा था वो भी करीब सात साल से चल रहा था. ऐसे में प्रेमसुख ने बीती रात्रि को रमेश विश्नोई पर हमला करते हुए फायरिंग की तो उसके पेट के आर पार हो गई. उसके बाद प्रेमसुख ने रमेश के कान भी काट दिए. परिजन घायल अवस्था में रमेश को मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है.
वहीं इस घटना को लेकर रमेश विश्नोई ने बताया कि प्रेम प्रसंग जैसा कुछ नहीं है आपसी रंजिश का मामला चल रहा है. उसने यह भी कहा कि उसके मोबाइल की दुकान थी जहां से प्रेमसुख की पत्नि ने एक मोबाइल लिया था. उसकी वजह से दोनों के बीच बातचीत होती थी. पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों से पूछताछ शुरू की है.
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में पुलिस दल लगातार इसको लेकर पूछताछ कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. ताकि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ मामले का खुलासा किया जा सके. हालांकि लोगों का कहना है कि यहा प्रेम प्रसंग के चलते रंजिश का मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें: जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में क्या मिला?