News

Fire In Koramangala Bengaluru Building Man Jumps Off From Rooftop To Save Life


Bengluru Rooftop Fire: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक पॉश इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना के बीच इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग जाने की वजह से वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया. 

इन विस्फोटों के दौरान छत की मंजिल पर एक व्यक्ति फंस गया. पूरी छत पर और उसके नीचे की एक मंजिल पर आग लगी हुई थी. आग की लपटों से बचने के लिए उस व्यक्ति ने चारों तरफ देखा लेकिन उसको कहीं भी बचने का रास्ता नहीं दिखा. वीडियो में आगे दिख रहा कि फिर अपनी जान बचाने के लिए उस व्यक्ति ने वहां से छलांग लगा दी.

दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर
उस व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं और उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कैफे की छत पर रसोई गृह में कई सिलेंडर रखे हुए थे. इतना बड़ा विस्फोट कई सिलेंडर में धमाके होने की वजह से आया. पुलिस का कहना है कि कैफे में जो आग लगी है उस दौरान कैफे में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था. 

बेगंलुरू शहर के फायर डिपॉर्टमेंट ने कहा, आग लगने की सूचना के बाद हम पहुंचे और हमने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करके वहां पर आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने आगे कहा, हमने मौके पर आठ दमकल गाड़ियां मौके भेजी थीं और हमारे वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं. वहां पर आग बुझा दी गई है लेकिन उससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: क्या अल-अहली हॉस्पिटल अटैक को कहा जाएगा- ‘वॉर क्राइम’? जानें युद्ध के दौरान अस्पतालों-स्कूलों पर हमले के लिए क्या है अंतरराष्ट्रीय कानून





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *