Fashion

Fire Erupts from Tube Well in Jodhpur Rajasthan ANN


Jodhpur News: राजस्थान में बोरवेल और ट्यूबवेल से जुड़े हादसे इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में बोरवेल की खुदाई के दौरान तेज पानी के दबाव ने बड़ा हादसा कर दिया. गड्ढे से पानी इतनी तेजी से निकला कि एक वाहन बोरवेल में समा गया और देखते ही देखते पूरा खेत पानी से भर गया. इस घटना ने इलाके में सनसनी पैदा कर दी. 

इसी के साथ, जालोर जिले के बावड़ी कस्बे में सोमवार को एक पुराना ट्यूबवेल, जिसे 20 साल पहले बंद कर दिया गया था, फिर से चालू करने के प्रयास में ज्वलनशील पदार्थ निकलने की घटना सामने आई. स्थानीय निवासी अन्नाराम देवड़ा ने 25 साल पहले अपने खेत में यह ट्यूबवेल खुदवाया था, लेकिन पानी की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया था.  इस बार अधिक बारिश ना होने के कारण उन्होंने रविवार को इसे फिर से शुरू करने की योजना बनाई. ट्यूबवेल की मरम्मत के दौरान, पंप डालते समय गैस जैसी गंध आई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने माचिस जलाकर जांच की, तो ट्यूबवेल में आग लग गई. हालांकि आग इतनी भयानक नहीं थी जिससे कोई खास नुकसान हो लेकिन एहतियातन बाद में पानी डालकर आग को बुझाया गया और पंप बाहर निकाला दिया गया.  

जांच के लिए बुलाई गई विशेषज्ञों की टीम 

ट्यूबवेल मालिक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. बावड़ी के उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ट्यूबवेल को बंद करने का आदेश दिया. मामले की जांच के लिए जोधपुर से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है. इस पूरी जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा. हालांकि फिलहाल इलाके में लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं.  राजस्थान में इन घटनाओं ने प्रशासन और आम जनता को बोरवेल और ट्यूबवेल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर सोचने को मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: जयपुर आगजनी से लेकर जिलों के रद्द किए जाने तक, राजस्थान में इन घटनाओं ने बटोरी सुर्खियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *