fire broke out in many houses in Supaul villagers attacked firefighters ann
Supaul News: सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा वार्ड नंबर 20 में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. आग सबसे पहले गिरानंद यादव के घर में लगी और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई. देखते ही देखते लपटों ने आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई.
अचानक खराब हुआ दमकल का वाटर पंप
ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए मोटर पंप का सहारा लिया, लेकिन वे असफल रहे. घटना की सूचना पर मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद त्रिवेणीगंज प्रखंड से भी तीन दमकल वाहन भेजे गए. कुल छह दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान त्रिवेणीगंज प्रखंड से आई एक दमकल गाड़ी का वाटर पंप अचानक खराब हो गया.
इससे नाराज ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों के साथ अभद्रता की और आक्रोशित होकर खदेड़ने लगा. हालात बिगड़ते देख दमकलकर्मियों को मक्के के खेत में भागकर जान बचानी पड़ी. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर शांत किया और दमकलकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
इस अग्निकांड में गिरानंद यादव, बीजो यादव, कलानंद यादव, रामानंद यादव, बीरेंद्र यादव और लड्डू यादव के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखे अनाज, कपड़े, जेवरात और फर्नीचर सहित करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई. पीड़ित रामानंद यादव ने बताया कि बेटी के तिलक के लिए 30 हजार रुपये घर में रखे थे, जो भी जलकर नष्ट हो गए.
की जा रही आग लगने के कारणों की जांच
त्रिवेणीगंज प्रखंड के दमकल चालक पवन कुमार ने बताया कि आग बुझाने के दौरान अचानक वाहन का वाटर पंप बंद हो गया, जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हमला कर दिया, जिससे दमकलकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.