Fashion

Fire Broke Out At Tarpaulin Factory In Unnao Gas Cylinder Found Inside ANN


Tarpaulin Factory Caught Fire in Unnao: उन्नाव में रविवार देर रात निजी तिरपाल फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी. भीषण आगलगी से मौके पर मौजूद लोगों के बीच हड़ंकप मच गया. आगलगी की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला. तेज हवा आग के शोलों को और भड़का रही थी. दमकलकर्मियों को आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया. हवा की रुकावटों के बावजूद दमकलकर्मियों ने कोशिश जारी रखी. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र के मसवासी गांव की है.

तिरपाल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आगलगी की आशंका है. सूचना पाकर चौकी पुलिस भी मौक पर पहुंची. पुलिस को आग बुझाने के प्रयास में सफलता नहीं मिली. आग की लपटें बढ़ती देख दमकल कर्मियों ने सीएफओ अनूप सिंह, एफएसओ शिवराम यादव को सूचना दी. सूचना पाकर सीएफओ और एफएसओ अन्य दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. आग के तेज शोलों को देखकर उन्होंने कानपुर से दमकल की गाड़ियां बुलवाई.

गैस सिलेंडर मिलने से अफसर हैरान

एक बार फिर उन्नाव और कानपुर की दमकल गाड़ियों ने संयुक्त रूप से आग बुझाने का अभियान चलाया. तमाम कवायद के बावजूद आग पर काबू पाया नहीं जा सका. फैक्ट्री के अंदर गैस सिलेंडर मिलने से अफसर हैरान रह गए. ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है. बताया जा रहा है कि शुरुआत में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने परिसर में लगे सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया.

घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

आग के फैलने पर दमकल और पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस और दमकल की गाड़ियों के पहुंचने में हुई देरी से आग ने विकराल रूप ले लिया. मसवासी गांव के पास तिरपाल फैक्ट्री से कुछ दूरी पर आबादी है. ऊंची-ऊंची आग की लपटें देख आसपास के लोग आशंकित रहे. आग बुझाने में उन्होंने भी फैक्ट्री के कर्मचारियों की हर संभव मदद की. 

Jyoti Maurya Case: बढ़ सकती हैं ज्योति मौर्य की मुश्किलें, जांच कमेटी के सामने पेश होंगे पति आलोक, जानें- पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *