Fire Breaks Out In Mumbais Breach Candy Area, Fire Tenders Rushed To The Spot – मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में लगी आग, दमकल की गई गाड़ियां मौके पर
मुंबई के भूलाबाई देसाई रोड में ब्रीच कैंडी रिहायशी इमारत में आग लग गई है. आग इमारत की बारहवीं मंजिल पर लगी है. जानकारी के अनुसार रात में 10:30 बजे इमारत में आग लगी है. इमारत से सभी लगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी में 12वीं मंजिल पर आग लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से राहत-बचाव कार्य जारी है. हालांकि, अभी तक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना की सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. वहीं, अभी तक आग कैसी लगी, इसका पता नहीं चल सका है.