FIR filed against Elvish Yadav and Fazilpuria in Animal Cruelty Act on Gurugram court order ANN
Gurugram News: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) और हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया (Haryanvi Singer Fazilpuria) की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. अदालत के आदेश पर गुरुग्राम पुलिस ने दोनों पर पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज किया है.
मेनका गांधी की एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) के संचालक सौरभ गुप्ता की याचिका पर एसीजेएम मनोज राणा सुनवाई कर रहे थे. सुनवाई के बाद बादशाहपुर थाना को दोनों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
बुरे फंसे एल्विश यादव और फाजिलपुरिया
याचिकाकर्ता सौरभ गुप्ता की दलील थी कि गाने की शूटिंग में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि सापों को गले में डालकर गाने की शूटिंग की गई. शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया का कुछ महीने पहले 32 बोर गाना रिलीज हुआ था. आरोप है कि गाने की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग किया गया.
अदालत के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज
सौरभ गुप्ता ने एनजीओ की तरफ से एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. आरोप है कि पुलिस ने शिकायत का संज्ञान नहीं लिया. याचिकाकर्ता सौरभ गुप्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.
उन्होंने दलील के साथ पशु क्रूरता का मामला उजागर किया. याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. अदालत के आदेश पर बादशाहपुर पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर लिया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)