FIR दर्ज होते ही रात के अंधेरे में फरार हुए अतुल सुभाष के सास और साले, बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Atul Subhash Suicide Case Latest News: एआई (AI) इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बड़ी खबर सामने आई है. एक तरफ जहां अतुल के भाई की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली तो वहीं दूसरी तरफ बुधवार (11 दिसंबर 2024) देर रात अतुल सुभाष के साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गए.
सोशल मीडिया पर उनके भागने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि रात के अंधेरे में अतुल की सास निशा सिंघानिया कुछ दूर तक पैदल चलती हैं. इस बीच उनका साला अनुराग सिंघानिया बाइक लेकर आता है और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं. इससे पहले दिन भर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के परिजनों के मीडिया को धमकाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. परिवार के किसी सदस्य ने मीडिया से कोई बात नहीं की है.
भाई ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
इससे पहले अतुल के भाई विकास कुमार ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया, उनके साले अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि इस FIR के बाद इन सभी की गिरफ्तारी हो सकती है. इससे बचने के लिए ही सभी फरार हो गए हैं.