finance minister kanubhai desai presents budget for new financial year
Gujarat News: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई (Kanubhai Desai) ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. उन्होंने विधानसभा में ‘विकसित भारत 2047’ के मद्देनजर ज्ञान की थीम पर अपना बजट पेश किया है. वित्त मंत्री कनु देसाई ने 3 लाख 70 हजार 250 करोड़ का बजट पेश किया है. अपने चौथे और पेपरलेस बजट में उन्होंने 10 नई घोषणाएं की हैं.
इन घोषणाओं में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना ने सभी का ध्यान खींचा है. सरकार ने इस योजना के लिए बड़ी रकम का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्य में 290 केंद्र काम कर रहे हैं. कनु भाई ने कहा कि आवश्यकतानुसार औद्योगिक क्षेत्र एवं निर्माण क्षेत्र में श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा.
कृषि के लिए 22498 करोड़ का आवंटन
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीकृत रसोई योजना की घोषणा की है, जिसके लिए वित्त मंत्री ने 551 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. जबकि कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग के लिए 22498 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
बनाए जाएंगे 3 लाख आवास
आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि घर के स्वामित्व को साकार करने के लिए 3 लाख आवास इकाइयां उपलब्ध कराने की योजना है. बजट में पोषण उन्मुख योजना के लिए 8,200 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री श्रमिक बसेरा योजना के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
इस क्षेत्र में मिलेगी 5 लाख नौकरियां
इसके अलावा 10 जिलों में 20 जगहों पर नए समरस कुमार एवं गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. 81 लाख लाभार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 4827 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. वित्त मंत्री ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग पार्क और टेक्सटाइल पॉलिसी से पांच लाख नौकरियां पैदा होंगी. इसके अलावा एससी-एसटी-ओबीसी को पढ़ाई के लिए 6 फीसदी ब्याज पर लोन देने का भी प्रावधान किया गया.
बजट में बेघरों के लिए बड़ी राहत
बजट में बेघरों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. आवास योजना सहायता में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई. पहले आवास योजना के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाती थी. अब आवास योजना के लिए 1.70 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Gujarat: गुजरात के अस्पताल में महिलाओं का वीडियो बनाकर बेचा, पुलिस ने लिया ये एक्शन