Fashion

Film Phule should be made tax free MP Upendra Kushwaha demanded from government savitribai phule


MP Upendra Kushwaha: देश की पहली महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले के संघर्षों पर आधारित फिल्म फुले शुक्रवार (25 अप्रैल) से बिहार सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार से खास मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस मूवी को टैक्स फ्री किया जाए.

फिल्म टैक्स फ्री करने की मांग

इस मांग की वजह भी उन्होंने साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म टैक्स फ्री होने से ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे. इससे फुले दंपति के संघर्षों को आम लोग आसानी से जान व समझ सकेंगे. साथ ही उनसे प्रेणा लेकर अपने जीवन में उतारकर बिहार और देश को लाभान्वित कर सकेंगे. 

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “सभी राज्यों के माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि #phulemovie को टैक्सफ्री घोषित करें ताकि फुले दंपति के संघर्षों को आम लोग आसानी से जान व समझ सके और अपने जीवन में उतारकर बिहार और देश को लाभान्वित कर सके”

पहले 11 अप्रैल को होनी थी रिलीज

बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म ‘फुले’ विवादों में घिरी हुई है. पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म में ब्राह्मणों के चित्रण को लेकर हुए बवाल के चलते इसे टाल दिया गया था. अब तमाम विवादों के बाद इस फिल्म की नई रिलीज डेट आ गई है. ये फिल्म तमाम सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: ‘उन्हें शर्म आनी चाहिए…’, पहलगाम हमले की जांच की मांग के बाद विपक्ष पर बरसे गिरिराज सिंह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *