Fashion

female cook committed suicide at District Training Institute in Gopalganj bihar ann


Cook Committed Suicide: बिहार के गोपालगंज में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे में गुरुवार की सुबह मेस में खाना बनाने वाली रसोइया ने सुसाइड कर ली. कमरे में दुपट्टा को फंदा बनाकर वो पंखा से लटक गई थी. मृतक रसाेइसा का नाम राधिका कुमारी है, जो उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव निवासी स्वर्गीय अमरजीत राम की 18 वर्षीय पुत्री थी. घटना की सूचना पाकर थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला.

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने की जांच

फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जांच की. फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, कमरे से पंखा के पास दुपट्टे का फंदा और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि डायट थावे में शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है. यहा खाना बनाने के लिए राधिका कुमारी समेत अन्य युवतियों को रसोइया के तौर पर काम करने के लिए रखा गया था.

जिस कमरे में खाना बन रहा था, उसके बगल में राधिका रहती थी. उसके साथ अन्य लड़कियां भी थीं, जो रोज की तरह गुरुवार की सुबह उठकर किचेन में चली गईं, लेकिन राधिका थोड़ी देर में उठने की बात कहकर सभी को भेज दी. थोड़ी देर बाद जब राधिका को खाने के लिए बुलाने तीन साथी कमरे तक पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब आवाज नहीं आई तो अनहोनी की आशंका हुई और लड़कियों ने वेंटिलेटर से झांकर देखा तो पंखा से शव लटका हुआ था. 

‘कम उम्र की लड़कियों से कराया जा रहा काम’

बताया जाता है कि राधिका कुमारी ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल में अपना वीडियो बनाया है. उसके बाद सुसाइड किया है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर फॉरेंसिंक टीम पहुंची. फॉरेंसिंक टीम जांच पड़ताल करते हुए दुपट्टा की टुकड़ा, और कपड़े एकत्रित कर ले गई. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया था. हालांकि प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों कहना है प्रशिक्षण संस्थान में काफी कुव्यवस्था है. कम उम्र की लड़कियों से यहां पर कार्य कराया जा रहा है, जबकि रसोइया का काम करने वाली लड़कियों की पढ़ने की उम्र है. इस पर संस्थान के प्राचार्य भी कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. 

ये भी पढ़ेंः बिहार में 45 करोड़ की लॉटरी, 4 करोड़ के उपकरण जब्त, रोहतास STF ने किया अंतरराज्यीय खेल का पर्दाफाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *