HNP News https://www.hnp-news.com/ देश सबसे आगे Fri, 01 Nov 2024 01:01:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://i0.wp.com/www.hnp-news.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-b52b5aed-9fea-444f-bd7e-289e5fdb7b67.jpeg?fit=32%2C32&ssl=1 HNP News https://www.hnp-news.com/ 32 32 230768125 ganja smuggling from Odisha Ujjain Police arrested three smugglers ANN https://www.hnp-news.com/ganja-smuggling-from-odisha-ujjain-police-arrested-three-smugglers-ann/ https://www.hnp-news.com/ganja-smuggling-from-odisha-ujjain-police-arrested-three-smugglers-ann/#respond Fri, 01 Nov 2024 01:01:44 +0000 https://www.hnp-news.com/ganja-smuggling-from-odisha-ujjain-police-arrested-three-smugglers-ann/ MP News: मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह

The post ganja smuggling from Odisha Ujjain Police arrested three smugglers ANN appeared first on HNP News.

]]>

MP News: मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि तस्कर ओडिशा से उज्जैन में गांजे की सप्लाई करते थे. तस्करों के कब्जे से लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गई है. पुलिस की निगाहों से बचने के लिए गांजा तस्करी में आरोपी लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे.

एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए सर्चिंग कर रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि ओडिशा से बदमाश उज्जैन जिले के नागदा में गांजे की सप्लाई करने वाले हैं. सूचना के आधार पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी. चेकिंग के दौरान लग्जरी गाड़ी पर पुलिस को शक हुआ. गाड़ी में तीन लोग सवार थे.

ओडिशा से उज्जैन में हो रही थी तस्करी

पूछताछ के लिए गाड़ी को रोके जाने पर आरोपियों ने पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की. आरोपियों ने देव दर्शन की यात्रा पर जाने की बात बताई. गाड़ी की डिक्की चेक करने पर आरोपियों के हौसले पस्त तो हो गए. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ से पता चला कि दो लोग तरुण और आरूप ओडिशा के रहने वाले हैं जबकि तीसरा शख्स अभिषेक नागदा का निवासी है. तलाशी लेने पर लग्जरी कार की डिक्की से 36 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजे की कीमत 7 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया है. 

1 किलो गांजे पर 14 हजार का मुनाफा

भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपियों ने बताया कि ओडिशा से गांजे की खरीद छह हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से होती थी. मध्य प्रदेश में गांजा बेचकर भारी मुनाफा कमाया जाता था. तस्कर उज्जैन और आसपास के जिलों में 20 हजार रुपये प्रति किलो गांजा बेचते थे. ओडिशा से मध्य प्रदेश में गांजा बेचने पर 14 हजार रुपये का मुनाफा होता था. पुलिस की निगाहों से बचने के लिए आरोपी लग्जरी गाड़ियों का भी इस्तेमाल करते थे. 

ये भी पढ़ें-

आस्था या अंधविश्वास! दिवाली पर ‘मौत के खेल’ की परंपरा पर क्या बोले पूर्व सांसद

 



Source link

The post ganja smuggling from Odisha Ujjain Police arrested three smugglers ANN appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/ganja-smuggling-from-odisha-ujjain-police-arrested-three-smugglers-ann/feed/ 0 62022
‘ना RC, ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी, बस BJP की डायरी दिखा देना’, जानें पूरा मामला https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a8%e0%a4%be-rc-%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a8%e0%a4%be-rc-%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82/#respond Fri, 01 Nov 2024 00:41:28 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a8%e0%a4%be-rc-%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82/ नई दिल्ली: जब कहीं चुनाव होता है तो प्रत्याशी का बढ़ चढ़कर बोलना लाज़मी होता है लेकिन कई बार प्रत्याशी

The post ‘ना RC, ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी, बस BJP की डायरी दिखा देना’, जानें पूरा मामला appeared first on HNP News.

]]>



नई दिल्ली:

जब कहीं चुनाव होता है तो प्रत्याशी का बढ़ चढ़कर बोलना लाज़मी होता है लेकिन कई बार प्रत्याशी बोलते बोलते नियम क़ायदा क़ानून तक भूल जाते हैं.कुछ ऐसा ही हुआ बीजेपी प्रत्याशी के साथ.वो भी प्रदेश अध्यक्ष के सामने.दरअसल प्रत्याशी महोदय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के चक्कर में कह दिया कि वो जीते तो गाड़ी में लिए ना डीएल लगेगा, ना आरसी और ना बीमा.बस बीजेपी की डायरी दिखा देना.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंच पर बैठे हैं.माइक थामे ये हैं मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह.ठाकुर रामवीर सिंह अपने हाथ में एक डायरी को दिखाते हुए कह रहे है कि जब आप लोग कुंदरकी उपचुनाव जीत जाओगे और तुम लोग जब मोटरसाइकिल से जा रहे होगे, अगर कोई सिपाही पकड़ लेगा तो यही डायरी दिखा देना.न आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, न ही किसी बीमे का कागज की जरूरत पड़ेगी.यही डायरी सबका लाइसेंस होगी. तो मुरादाबाद के किसी सिपाही में इतना साहस नही होगा कि  वो तुम्हारीमोटरसाइकिल को रोक ले.

दरअसल कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को अपना प्रत्यासी बनाया है और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पहुँचे हुए थे.ये वीडियो भी उसी समय का है.वीडियो में कई मंत्रियों के साथ वो भी मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
 




Source link

The post ‘ना RC, ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी, बस BJP की डायरी दिखा देना’, जानें पूरा मामला appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a8%e0%a4%be-rc-%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82/feed/ 0 62020
Bihar CM Nitish Kumar celebrated Diwali at his official residence at Ek Aane Marg https://www.hnp-news.com/bihar-cm-nitish-kumar-celebrated-diwali-at-his-official-residence-at-ek-aane-marg/ https://www.hnp-news.com/bihar-cm-nitish-kumar-celebrated-diwali-at-his-official-residence-at-ek-aane-marg/#respond Thu, 31 Oct 2024 23:59:12 +0000 https://www.hnp-news.com/bihar-cm-nitish-kumar-celebrated-diwali-at-his-official-residence-at-ek-aane-marg/ CM Nitish Kumar Celebrated Diwali: पूरे देश में गुरुवार (31 अक्टूबर) को दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. बिहार

The post Bihar CM Nitish Kumar celebrated Diwali at his official residence at Ek Aane Marg appeared first on HNP News.

]]>

CM Nitish Kumar Celebrated Diwali: पूरे देश में गुरुवार (31 अक्टूबर) को दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. बिहार में भी प्रकाश पर्व दीपावली पर हर तरफ बाजार से लेकर लोगों के घर तक दीयों से रोशन हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी अपने सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर दीपावली मनाई और अपने सरकारी आवास को मिट्टी के दीये जलाकर रोशन किया.

परिवार के साथ मनाई सीएम ने दिवाली

इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके बेटे निशांत कुमार और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सीएम ने अपने पूरे आवास को दीयों से सजाया है. अपने घर में अलग-अलग स्थान पर मुख्यमंत्री ने दीप जलाया और दिवाली की खुशियां बांटी. इस मौके पर कई सरकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. यहां मौजूद परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.

इससे पहले बुधवार को छोटी दिवाली के दिन नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया था कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, स‌द्भाव और उल्लास के साथ मनाएं. उन्होंने बिहार के साथ साथ पूरे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

दरअसल कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से हर साल सीएम आवास में दिवाली मनाते हैं और लोगों को शुभकामना देते हैं. इस मौके पर सीएम सचिवालय में मौजूद कर्मचारी भी उन्हें दीप जलाने में मदद करते हैं. सभी लोग मिलकर दीपावली मनाते हैं और लक्षमी की पूजा भी की जाती है. 

राज्यपाल आर्लेकर ने भी दी शुभकामना

वहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी दीपावली के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. दीपों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. इस अवसर पर हम अपने हृदय को सत्य, प्रेम और करुणा के प्रकाश से आलोकित करने का संकल्प लें. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की कोशिश में जुटे विजय सिन्हा, प्रदेश में सैलानियों की बढ़ेगी संख्या



Source link

The post Bihar CM Nitish Kumar celebrated Diwali at his official residence at Ek Aane Marg appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/bihar-cm-nitish-kumar-celebrated-diwali-at-his-official-residence-at-ek-aane-marg/feed/ 0 62018
दिल्ली के शाहदरा में किशोर समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8b/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8b/#respond Thu, 31 Oct 2024 23:40:13 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8b/ नयी दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में बृहस्पतिवार को दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की

The post दिल्ली के शाहदरा में किशोर समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या appeared first on HNP News.

]]>



नयी दिल्ली:

दिल्ली के शाहदरा में बृहस्पतिवार को दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका बेटा घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ.

अधिकारी ने बताया, ‘‘रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम भेजी गई. टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले.”

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे. सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पास में खड़े आकाश शर्मा के बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं.

अधिकारी ने बताया कि आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कृष शर्मा का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह निजी दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है. उसने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और इस संबंध में जांच जारी है.
 





Source link

The post दिल्ली के शाहदरा में किशोर समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8b/feed/ 0 62016
Delhi Pollution Air quality in Delhi remains very poor on Diwali day https://www.hnp-news.com/delhi-pollution-air-quality-in-delhi-remains-very-poor-on-diwali-day/ https://www.hnp-news.com/delhi-pollution-air-quality-in-delhi-remains-very-poor-on-diwali-day/#respond Thu, 31 Oct 2024 22:57:37 +0000 https://www.hnp-news.com/delhi-pollution-air-quality-in-delhi-remains-very-poor-on-diwali-day/ Delhi Pollution: दिवाली के दिन गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई. यहां एयर क्वालिटी ‘बहुत

The post Delhi Pollution Air quality in Delhi remains very poor on Diwali day appeared first on HNP News.

]]>

Delhi Pollution: दिवाली के दिन गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई. यहां एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. इसके साथ ही रात में पटाखे जलाने के कारण इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

दिल्ली में लोग गुरुवार की सुबह जब जगे, तो आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई देखी. राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही और एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे 328 दर्ज किया गया, जो बुधवार को 307 था, जब छोटी दिवाली मनाई गई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में दिवाली के दिन आसमान साफ था और धूप खिली रही थी. एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था जबकि 2022 में 312, 2021 में 382, ​​2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया था.

पिछले साल पराली जलाने की घटनाओं में कमी, दिवाली से पहले बारिश और अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण त्योहार के बाद राष्ट्रीय राजधानी ‘गैस चैंबर’ में तब्दील होने से बच गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, अपराह्न तीन बजे प्रदूषक पीएम 2.5 का स्तर 145 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया. पीएम 2.5 सूक्ष्म कण हैं जो श्वसन तंत्र में गहराई तक प्रवेश कर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं.

NCR में क्या है हाल
पिछले चार साल की तरह इस साल भी सरकार ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की है. दिल्ली के पड़ोसी क्षेत्रों जैसे गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही और इसे ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

इसके विपरीत, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता 181 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में रही. दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से 38 में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

पटाखों पर लगा है बैन
इससे पहले दिवाली की पूर्व संध्या पर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध क्रियान्वित करने के लिए 377 टीम गठित की गई हैं. उन्होंने कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), बाजार संघों और सामाजिक संगठनों के संपर्क में हैं. पुलिस टीम यह सुनिश्चित करने के लिए गठित की गई हैं कि पटाखे न जलाए जाएं.

अधिकारियों के मुताबिक, “पटाखे जलाते पाये जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उन पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है.”

ये भी पढ़ें

दिवाली पर हादसों के मद्देनजर दिल्ली के अस्पताल अलर्ट, जानें कैसी है तैयारी



Source link

The post Delhi Pollution Air quality in Delhi remains very poor on Diwali day appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/delhi-pollution-air-quality-in-delhi-remains-very-poor-on-diwali-day/feed/ 0 62014
दिवाली में पहन लिए ऐसे कुर्ते कि अब घर में लाइट्स लगाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, वीडियो देख लोग बोले- भाई हमें भी दिला दो https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0/#respond Thu, 31 Oct 2024 22:38:58 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0/ दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई अलग अंदाज में नज़र आना चाहता है. यही वजह  है कि लोग

The post दिवाली में पहन लिए ऐसे कुर्ते कि अब घर में लाइट्स लगाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, वीडियो देख लोग बोले- भाई हमें भी दिला दो appeared first on HNP News.

]]>


दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई अलग अंदाज में नज़र आना चाहता है. यही वजह  है कि लोग अपने घर को सजाने से लेकर कपड़े पहनने के स्टाइल में कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे वे कुछ अलग ही नजर आएं. तीन युवकों का एक ऐसा ही अलहदा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वैसे तो इन्होंने त्योहारों पर पारंपरिक रूप से पहने जाने वाला परिधान यानि कुर्ता पजामा ही पहना है, लेकिन इनके इस एक स्पेशल टच ने इस नॉर्मल ड्रेस को भी खास बना रहा है. दरअसल, इन तीनों के कुर्ते के बटन ऐसे हैं, जो अंधेरे में खूब चमकते हैं, मानों इनमें लाइट लगी हो. उजाले में ये साधारण कुर्ते की तरह ही दिखाई दे रहा है, लेकिन अंधेरा होते ही कुर्ते के बटन इस एक अलग ही लुक दे रहे हैं.

गजब का कुर्ता

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @style_icon_official__ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जो अक्सर फैशन और स्टाइल से संबंधित मजेदार वीडियो पोस्ट करता है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी दिलचस्प रही है. कुछ लोग इनकी ड्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इन बटनों को चाइनीज प्रोडक्ट बताते हुए इनके बहिष्कार की बात कर रहे हैं. कुछ यूजर्स तो इन चमकते बटनों की तुलना जुगनुओं से कर रहे हैं, जैसे कोई जुगनू पकड़कर लाया हो. कुछ का तो ये भी कहना है कि ये वीडियो ईद के मौके पर बनाया गया था, जिसे दिवाली पर रीपोस्ट कर दिया गया है.

यहां देखें वीडियो

रोशनी का त्योहार

तो क्या आप भी इस दीवाली अपने कुर्ते में ऐसे ही चमकदार बटन जोड़ने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो अपनी रचनात्मकता दिखाएं और अपने लुक में कुछ खास जोड़ें. इस दीवाली अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोशनी और खुशियों का जश्न मनाएं. चलो, मिलकर इस दिवाली को यादगार बनाते हैं Happy Diwali.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस





Source link

The post दिवाली में पहन लिए ऐसे कुर्ते कि अब घर में लाइट्स लगाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, वीडियो देख लोग बोले- भाई हमें भी दिला दो appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0/feed/ 0 62012
Jan Suraaj Prashant Kishor raised questions on BJP intentions on One Nation One Election ann https://www.hnp-news.com/jan-suraaj-prashant-kishor-raised-questions-on-bjp-intentions-on-one-nation-one-election-ann/ https://www.hnp-news.com/jan-suraaj-prashant-kishor-raised-questions-on-bjp-intentions-on-one-nation-one-election-ann/#respond Thu, 31 Oct 2024 21:52:34 +0000 https://www.hnp-news.com/jan-suraaj-prashant-kishor-raised-questions-on-bjp-intentions-on-one-nation-one-election-ann/ Prashant Kishor Raised Questions On BJP: गया के बेलागंज के निमचक में गुरुवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर

The post Jan Suraaj Prashant Kishor raised questions on BJP intentions on One Nation One Election ann appeared first on HNP News.

]]>

Prashant Kishor Raised Questions On BJP: गया के बेलागंज के निमचक में गुरुवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने इसकी आड़ में बीजेपी की नियत पर सवाल उठाया है. पीके ने कहा कि ये अपने लाभ के लिए पूरे देश में एक चुनाव फॉर्मूला को लागू करना चाहते हैं, जब यह हारते हैं तो वन इलेक्शन की बात खत्म हो जाती है.

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर क्या बोले पीके

वन नेशन वन इलेक्शन सही नियत से किया जाए तो इसमें कोई गलत नहीं है. देश में आजादी के बाद वन नेशन वन पोल 1965 तक था, लेकिन अभी इस नियत से किया जा रहा है कि हमारी बीजेपी की हवा बह रही है. अगर उनकी हवा नहीं है तो चुनाव को अलग-अलग कर दिया जाएगा. एक तरफ ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की बात कर रहे है और दूसरी तरफ छोटे से राज्य झारखंड में 4 भाग में बांट कर चुनाव करा रहे हैं, ताकि प्रचार करने के लिए उनको समय मिले. दोनों बात साथ–साथ नहीं चल सकती है.

इसलिए यह दिखाता है कि सिर्फ इस बात के लिए इसको तैयार किया जा रहा है कि अगर उनको लगे बीजेपी की हवा बन गई है तो एक ही बार में पूरे देश में चुनाव करा दें. यह गलत नीयत से किया जा रहा है, कांसेप्ट अच्छा है. जब कोई कानून बनता है तो उसके पीछे की मंशा होती है, अगर वो मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की है तो वह सही नहीं हो सकती है. हमको लगता है कि वन नेशन वन इलेक्शन अपने लाभ के लिए बीजेपी कराना चाहती है. लोकसभा में कम सीटें मिली तो यह ठंडे बस्ते में चला गया. जैसे हीं हरियाणा जीता तो वन नेशन वन इलेक्शन की बात बीजेपी वालों ने शुरू कर दी.

बेलागंज के मुस्लमानों से कहा आप दुविधा में 

वहीं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब 2014 में नीतीश कुमार ने मोदी का विरोध करते हुए बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. तब मुस्लिम समुदाय ने नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं बनाया था. आपने उस वक्त आरजेडी पर भरोसा किया था, जबकि पिछले 35 वर्षों में आप और आपके बच्चे सिर्फ लालटेन में केरोसिन तेल की तरह जल रहे है और रौशनी कहीं और है.

उसी तरह आज आप दुविधा में है कि प्रशांत किशोर पर भरोसा कैसे करें लेकिन मैं आपको बता दूं कि यही प्रशांत किशोर बंगाल में ममता दीदी के साथ बीजेपी के खिलाफ लड़े थे, तब तेजस्वी, राहुल या अखिलेश जो खुद को आपके रहनुमा कहते हैं. ममता दीदी का कंधा मजबूत करने नहीं आए. बंगाल चुनाव का जब नतीजा आया तो उसी दिन से देश में सीएए और एनआसी पर चर्चा खत्म हो गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की कोशिश में जुटे विजय सिन्हा, प्रदेश में सैलानियों की बढ़ेगी संख्या



Source link

The post Jan Suraaj Prashant Kishor raised questions on BJP intentions on One Nation One Election ann appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/jan-suraaj-prashant-kishor-raised-questions-on-bjp-intentions-on-one-nation-one-election-ann/feed/ 0 62010
दिवाली की सफाई से जुड़ी वायरल जरूरी सूचना, सुनकर हंस हंसकर लोटपोट हुई पब्लिक https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be/#respond Thu, 31 Oct 2024 21:37:26 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफॉर्म्स पर इंफ्लूएंसर्स ने दिवाली का माहौल भी खूब बना कर रखा है. कुछ इंफ्लूएंसर्स ने रंगोली बनाने

The post दिवाली की सफाई से जुड़ी वायरल जरूरी सूचना, सुनकर हंस हंसकर लोटपोट हुई पब्लिक appeared first on HNP News.

]]>


सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफॉर्म्स पर इंफ्लूएंसर्स ने दिवाली का माहौल भी खूब बना कर रखा है. कुछ इंफ्लूएंसर्स ने रंगोली बनाने के टिप्स दिए हैं, तो कुछ पकवान बनाना और घर की सजावट करने के तरीके सिखा रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो नए गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी दे रहे हैं. इन इंफ्लूएंजर्स की भीड़ में एक इंफ्लूएंसर ऐसा भी है…जो सफाई करने से पहले की एक जरूरी टिप्स दे रहा है, जिसे सुनकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो सकते हैं या फिर आपको कोई खास लम्हा भी याद आ सकता है. आप भी सुनिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वॉर्निंग.

सफाई से पहले ध्यान रखें ये बात

इंस्टाग्राम पर सोनू सिंह नाम के एक हैंडल से ये वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसमें एक शख्स रोड पर खड़ा हुआ दिख रहा है. ये शख्स जोर-जोर से अनाउंसमेंट करता दिख रहा है. बीच बाजार में खडे होकर ये शख्स अनाउंस करता है कि, सुनो..सुनो..सुनो दिवाली से पहले की जरूरी सूचना. दिवाली की सफाई शुरू होने वाली है. उससे पहले अपना कोई पुराना प्रेमपत्र या लव लेटर या फिर कोई घड़ी हो तो उसे पहले ही हटा लें. कहीं दिवाली की सफाई में मिल गई, तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है. इस अनाउंसमेंट पर वहां से गुजरने वाले लोग हंसते हुए दिखाई देते हैं. इस पोस्ट को कैप्शन दिया है दिपावली सूचना.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने कहा बात तो सही है..

मजेदार बात ये है कि यूजर्स को भी सोनू सिंह की ये वॉर्निंग काफी पसंद आई. एक यूजर ने लिखा कि, भाई बिल्कुल सही बात याद दिलाई है. बहुत से यूजर्स ने लाफिंग इमोजी शेयर कर ये जताया है कि उन्हें ये वीडियो काफी मजेदार लगा. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख 63 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस





Source link

The post दिवाली की सफाई से जुड़ी वायरल जरूरी सूचना, सुनकर हंस हंसकर लोटपोट हुई पब्लिक appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%be/feed/ 0 62008
Ramnagar 20 People HIV Positive Contact Teenage Girl Uttarakhand Health Department Alert https://www.hnp-news.com/ramnagar-20-people-hiv-positive-contact-teenage-girl-uttarakhand-health-department-alert/ https://www.hnp-news.com/ramnagar-20-people-hiv-positive-contact-teenage-girl-uttarakhand-health-department-alert/#respond Thu, 31 Oct 2024 20:51:30 +0000 https://www.hnp-news.com/ramnagar-20-people-hiv-positive-contact-teenage-girl-uttarakhand-health-department-alert/ Ramnagar News Today: उत्तराखंड के रामनगर शहर में एक नाबालिग किशोरी के संपर्क में आने के बाद 20 से अधिक

The post Ramnagar 20 People HIV Positive Contact Teenage Girl Uttarakhand Health Department Alert appeared first on HNP News.

]]>

Ramnagar News Today: उत्तराखंड के रामनगर शहर में एक नाबालिग किशोरी के संपर्क में आने के बाद 20 से अधिक लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं. किशोरी नशे की लत है. इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. यह मामला उजागर होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच हुआ है.  

स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और पूरे मामले की जांच में जुट गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर की रहने वाली यह किशोरी नशे की आदी है और उसे अक्सर शहर की गलियों में घूमते देखा जा सकता है. 

शादीशुदा भी हुए पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि इस किशोरी के संपर्क में कई नशेड़ी आए, जिनमें से अधिकांश एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से कई शादीशुदा भी हैं. इनके संपर्क में आने के बाद इनकी पत्नियों में भी एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के संपर्क में आए नशेड़ियों की सेहत अचानक खराब हो गई. नशेड़ियों ने कमजोरी समेत कई अन्य समस्या की शिकायत मिली. इसके शिकायत के बाद वह जांच कराने अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने शंका होने पर उनका एचआईवी टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

6 महीने में HIV के आए 19 केस
इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीस से चार सालों में औसतन 20 एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आते थे, लेकिन इस साल अप्रैल से अब तक छह महीने में 19 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन मरीजों की जांच रामनगर के सरकारी अस्पताल में कराई गई. 

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों की उम्र काफी कम बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराई जा रही है. फिलहाल पूरे मामले के उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. 

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में पत्रकार और बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, एक की मौत, परिजनों ने की बुलडोजर एक्शन की मांग



Source link

The post Ramnagar 20 People HIV Positive Contact Teenage Girl Uttarakhand Health Department Alert appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/ramnagar-20-people-hiv-positive-contact-teenage-girl-uttarakhand-health-department-alert/feed/ 0 62006
पूरे भारत में धूम-धाम से मनाई जा रही दीवाली, दुनियाभर से मिली ख़ास बधाई https://www.hnp-news.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8/#respond Thu, 31 Oct 2024 20:36:21 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8/ नई दिल्ली: देशभर में दीवाली की रौनक़ सजी हुई है और हर जगह दीवाली की सजावट के साथ सभी गली-मौहल्ले

The post पूरे भारत में धूम-धाम से मनाई जा रही दीवाली, दुनियाभर से मिली ख़ास बधाई appeared first on HNP News.

]]>


नई दिल्ली:

देशभर में दीवाली की रौनक़ सजी हुई है और हर जगह दीवाली की सजावट के साथ सभी गली-मौहल्ले जगमगा रहे हैं. दीपों के त्योहार का अंदाज़ा इसकी रौनक़ से ही लगाया जा सकता है. इसी बीच देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी वरिष्ठ नेताओं ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिवाली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देती हूं. दीपावली खुशी और आनंद का त्योहार है. यह अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. यह त्योहार भारत और विदेशों में विभिन्न समुदायों और वर्गों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार उज्ज्वल भविष्य की आशा फैलाता है.”

उन्होंने कहा, “दीपावली के पावन अवसर पर हमें अपने अंतःकरण को जागृत करने तथा प्रेम, करुणा और सामाजिक सद्भाव जैसे सद्गुणों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए. यह त्योहार वंचितों और जरूरतमंदों की मदद करने और उनके साथ खुशियां बांटने का भी अवसर है. आइए हम अच्छाई पर विश्वास करके भारत की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करें और स्वस्थ, समृद्ध और संवेदनशील समाज के निर्माण का संकल्प लें तथा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “दीपावली पर देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य त्योहार पर मैं सभी के स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी समृद्ध हों.”

विदेशी नेताओं ने भी दी बधाई…

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने गुरुवार को दीपावली को “आस्था और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव” बताया, जो सभी क्षेत्रों के ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रेरित करता है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अल्बानीज ने अपने बधाई संदेश में कहा, “खुशी, आशा और एकजुटता का यह वार्षिक उत्सव आस्था और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव है, जिसे ऑस्ट्रेलिया का विविध और जीवंत समाज अपनाता है.”

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा, “अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत के उत्सव के साथ यह पर्व ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रेरित करता हैं. दिवाली के अनुष्ठान और परंपराएं हर तरह से समुदाय, संस्कृति और विरासत की अभिव्यक्ति हैं. यह परस्पर साथ का आनंद लेने और सदियों पुरानी परंपराओं की साझा विरासत पर विचार करने का क्षण है. जब परिवार और मित्र पूरे देश में घरों, पार्कों, मंदिरों और सामुदायिक केंद्रों में एकत्र होते हैं, तो इस त्योहार की जगमगाती रोशनी आपके लिए शांति और खुशी लेकर आए. मैं इस त्यौहार को मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.”

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी दी बधाई

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं. मैं रोशनी के इस त्योहार को मनाने वालों को सार्थक, जीवंत और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.”

इस सप्ताह के आरंभ में व्हाइट हाउस ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दिवाली रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें इस बात पर विचार किया गया था कि किस प्रकार दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. उन्होंने कहा, “अमेरिका में इस दिन हम प्रकाश की यात्रा के बारे में सोचते हैं. दीवाली व्हाइट हाउस में खुले तौर पर और गर्व के साथ मनाई जाती है.”

दुबई शासक ने भी दी बधाई

दुबई के शासक शेख मोहम्मद ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हिंदी में लिखते हुए दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, यूएई और विश्व भर में दीपावली मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का ये पावन त्योहार आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में ख़ुशियाँ और शांति लाए और उन्हें हमेशा सलामत रखें. आपके हृदय का उजाला आपको सामंजस्य, करुणा और एकता की राह पर मार्गदर्शित करे. शुभ दीपावली!” ईश्वर आपको और आपके प्रियजनों के जीवन में खुशी और शांति लाए, और उन्हें हमेशा सलामत रखें. आपके हृदय का उजाला आपको सामंजस्य, करुणा और एकता की राह पर मार्गदर्शित करे. शुभ दीपावली!”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

इनके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने X पर लिखा है, पूरे यूके में रोशनी के त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं. मेरी ओर से आपको और आपके को ढेरों शुभकामनाएं.

इज़राइल के विदेश मंत्री ने भी एक्स पर किया विश

Latest and Breaking News on NDTV

इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज X पर विदेशी मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए दीवाली की बधाई दी है, मैं भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. इजरायल और भारत लोकतंत्र, आजादी और उज्जव भविष्य के लिए एक जैसा नजरिया रखते हैं. प्रकाश का यह त्योहार हम सभी के लिए खुशी, समृद्धि और शांति लाए.






Source link

The post पूरे भारत में धूम-धाम से मनाई जा रही दीवाली, दुनियाभर से मिली ख़ास बधाई appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%a8/feed/ 0 62004