Fashion

Father’s Day 2024 Bharatpur Pushkar Singh got 14 poor girls married with saving ANN


Rajasthan News: भरतपुर के 49 वर्षीय पुष्कर सिंह की चारों तरफ चर्चा हो रही है. पुष्कर सिंह गुल्लक के पैसे से हर साल गरीब लड़की का हाथ पीला करते हैं. अब तक उन्होंने 14 गरीब बच्चियों की शादी कराई है. पति के काम में पत्नी का भी सहयोग मिलता है. नदिया मोहल्ला के रहने वाले पुष्कर सिंह बताते हैं कि 2009 से गरीब बच्चियों की शादी का बीड़ा उठाया था. खुद के खर्च से अब तक 14 बच्चियों का हाथ पीले कर चुके हैं. पुष्कर सिंह दुकान चलाकर और पटाखे बेच कर परिवार की जिम्मेदारी संभालते हैं.

परिवार में पत्नी और दो बेटी हैं. पति के काम में पत्नी भी हाथ बंटाती हैं. उन्होंने कहा कि पत्नी के साथ बेटियां भी गुल्लक में रोजाना बचत का हिस्सा डालती हैं. सभी के गुल्लक अलग-अलग हैं. एक साल बाद गुल्लक में सभी की बचत के रुपये निकालकर गरीब लड़की की शादी पर खर्च करते हैं. पुष्कर सिंह के दादा और दादी स्वतंत्रता सेनानी थे. दादी ने पोते से सक्षम होने पर एक गरीब बच्ची की शादी कराने का वादा लिया था. पुष्कर सिंह ने दादी से किये वादे को निभाने का संकल्प लिया.

Father's Day 2024: गुल्लक में बचत के रुपये से करवाई 14 बच्चियों की शादी, पिता बनकर करते हैं कन्यादान

खुद के खर्च से गरीब बच्ची का हाथ पीला करते हैं

वादे को आज तक निभाते चले आ रहे हैं. उन्होंने खुद के खर्च से गरीब बेटी की शादी का बीड़ा उठाया. शादी में दुल्हन को घरेलू सामान दिया जाता है. वर या वधु पक्ष से एक रुपये लिये बिना गरीब बच्ची का हाथ पीला किया जाता है. पुष्कर सिंह कन्या और वर पक्ष के लोगों को दावत भी देते हैं. मेहमानों की आवभगत में कमी नहीं छोड़ी जाती है. दुल्हन को नाक कान के गहने भी दिये जाते हैं. शादी की रस्म पूरी होने के बाद दंपति वर और वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देता है. 

Jodhpur News: बढ़ती कीमत के बीच प्याज से भरा ट्रक गायब, व्यापारी ने ड्राइवर के खिलाफ किया केस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *