Father Got Emotional After Watching Son Performance Video Going Viral On Social Media
Father Son Emotional Video: कहते हैं बाप-बेटे का रिश्ता बेहद अनोखा होता है. हर बेटे के लिए उसके पिता रोल मॉडल होते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर इस खूबसूरत से रिश्ते से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ को देखकर आंखें भर आती हैं. बीते कुछ समय पहले रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ फिल्म का गाना ‘पापा मेरी जान है तू’ को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. यूं तो गाने का अर्थ काफी गहराई भरा है. पूरी ही फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित दिखाई दी है, लेकिन फिल्मों से हटकर रियल लाइफ में भी कई बच्चों के लिए उनके पिता सब कुछ है. वो पिता ही है, जो बच्चे के साथ चट्टान बनकर खड़े रहते हैं और उनकी हर मुश्किल को आसान बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर पिता-पुत्र के रिश्ते से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें
बेटे को देख भर आईं पापा की आंखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पिता बेटे को स्टेज पर परफॉर्म करता देखकर इमोशनल हो जाते हैं. पिता के एक्सप्रेशन देखकर यकीनन आपका भी दिल पिघल जाएगा. वीडियो की शुरुआत में पिता ऑडियंस के बीच खड़ा है और उनका बेटा स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है, जिसे देखकर वो बेहद खुश भी हो रहे हैं और भावुक भी. वीडियो में पिता को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों बस अब रो ही पड़ेंगे. वीडियो में पिता को कभी ताली बजाते हुए, तो कभी गंभीरता के साथ अपने बच्चे की परफॉर्मेंस देखते देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
A father is passionately watching his son’s performance. pic.twitter.com/CEgAPtsjIe
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) March 8, 2024
यूजर्स ने लुटाया प्यार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 12 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, पर दुनिया को तो यही पता है…कि मर्द को दर्द नहीं होता. दूसरे यूजर ने लिखा, फिर भी पिता/पुरुष को थर्ड क्लास सिटिजन माना जाता है. तीसरे यूजर ने लिखा, पिता ही बच्चे का सबसे बड़ा चीयरलीडर होता है.