Father and Son Suicide Bhayandar Railway Station Palghar District in Maharashtra
Father and Son Suicide in Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में पिता और पुत्र के सुसाइड का अजीब मामला सामने आया है. पिता और पुत्र चलती ट्रेन के सामने हाथ पकड़कर लेट गए और फिर ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई. यह घटना मुंबई से करीब 32 किलोमीटर दूर भयंदर रेलवे स्टेशन की है. आत्महत्या करने वाले दोनों शख्स की पहचान कर ली गई है.
वीडियो में दिखाया गया है कि दो शख्स प्लेटफॉर्म पर चलते हुए एक-दूसरे से बात कर रहे थे, तभी ट्रेन प्लेटफॉर्म पार कर जाती है. प्लेटफ़ॉर्म के अंत तक पहुंचने पर, दोनों नीचे उतरते हैं और ट्रैक पार करते हुए देखे जा सकते हैं.
पिता और पुत्र के सुसाइड का वीडियो वायरल
पालघर जिले के भायंदर रेलवे स्टेशन पर पिता और पुत्र के सुसाइड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा, उसे हैरानी के साथ गहरा दुख हुआ. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे पिता और पुत्र साथ प्लेटफॉर्म पर चले रहे हैं. इस दौरान किसी को अंदाजा नहीं होगा कि आगे क्या होने वाला है.
ये घटना काफी आहत और हैरान करने वाली है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पहले वीडियों में दोनों हाथ पकड़कर पटरी पार करते नजर आते हैं और फिर जैसे ही ट्रेन उनके पास आती है, वे रेलवे ट्रैक पर लेट जाते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ सेकंड बाद ट्रेन उन्हें कुचल देती है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे भायंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर हुई, जब एक लोकल ट्रेन पालघर जिले के भायंदर स्टेशन से रवाना हुई. ये ट्रेन विरार से चर्चगेट जा रही थी.
पीड़ितों की पहचान नालासोपारा निवासी जय मेहता (35) और उनके पिता हरीश मेहता (60) के रूप में की गई है. आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है और पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
‘आम आदमी को सड़कों पर मारा जा रहा और…’, मुंबई हिट एंड रन मामले में नाना पटोले का CM शिंदे पर हमला