Farmers Protest Wont resume Delhi march on Tuesday 10 december says Punjabi farmers leader sarvan singh Pandher | Farmers Protest: दिल्ली कूच पर लगा ब्रेक! सरवन सिंह पंधेर का ऐलान, बोले
Farmers Protest: पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को ऐलान किया है कि किसानों का कोई भी जत्था मंगलवार को दिल्ली की ओर फिर से कूच नहीं करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने 6 औक 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली मार्च करने के दो प्रयास किए थे, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की ओर से किसानों को लेकर दिये गए बयान पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के नेताओं को अपने आप में भ्रमित बताया है. किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, जो अब दूसरे वाहनों से आने की बात कह रहे हैं, जब मुख्यमंत्री थे तो पैदल आने का सुझाव देते थे. भाजपा अपने आप में भ्रमित है.
किसानों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बोले पंधेर
पंधेर ने कहा कि इनके (भाजपा) तमाम नेताओं ने किसानों के खिलाफ बयान दिया था. इन लोगों ने किसानों पर केवल और केवल जुल्म किया है. समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों की तरफ से हम लोगों को समर्थन मिलता रहा है. जिस तरह से किसानों पर अत्याचार हो रहा है और महिला पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है, वह निंदनीय है. कल प्रशासन के साथ बैठक के बाद हम इस पर आगे विचार करेंगे. शंभू बॉर्डर पर पंजाब के किसानों के खिलाफ पुलिस बल प्रयोग की हम निंदा करते हैं.
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बोले थे मनोहर लाल
मनोहर लाल ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कहा कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, तो उनको जाने से किसी ने रोका नहीं है, लेकिन जाने का एक तरीका होता है. इस प्रकार के प्रदर्शन का कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. उनको जो बात करनी है वे सरकार के साथ बैठकर कर सकते हैं. किसानों के दिल्ली कूच के चलते दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम करते हुए छतों पर तंबू लगाए हैं और कंटेनरों के साथ बॉर्डर पर बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं. सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ड्रोन और वाटर कैनन की व्यवस्था भी की गई है.
यह भी पढ़ें- ‘आप करेंगे बिहार-बंगाल पर कब्जा तो क्या हम खाएंगे लॉलीपॉप’, बांग्लादेश को ममता बनर्जी की दो टूक