News

Farmers Protest Shivraj Singh Chouhan Reached To Meeting With Farmers Jagjit Singh Dallewal


Shivraj Singh Chouhan Meeting With Farmers: प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र के बीच शनिवार (22 फरवरी, 2025) की शाम को नए दौर की वार्ता होगी, जिसमें फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर चर्चा होगी. बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं. साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी पहुंचे हैं.

केंद्र सरकार की ओर से शिवराज चौहान के साथ प्रह्लाद जोशी भी मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं. पीयूष गोयल भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. वहीं, पंजाब की तरफ से मंत्री हरपाल चीमा, गुरमीत सिंह खुडियां और लाला चंद कटारूचक मीटिंग में हिस्सा लेंगे. 28 किसानों का डेलिगेशन भी मीटिंग में हिस्सा लेगा. केंद्र सरकार और किसानों की मीटिंग में शामिल होने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी पहुंचे.

पंजाब के के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने क्या कहा?

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पंजाब के किसान नेता आज केंद्रीय मंत्री से मिलने जा रहे हैं, जिसमें पंजाब सरकार की ओर से गुरमीत सिंह खुड्डियां और लाल चंद कटारूचक्क और मैं शामिल होंगे और किसानों के मुद्दों को उनके सामने रखेंगे. मुझे उम्मीद है कि आज कुछ समाधान निकल सकता है. किसानों के मुद्दे का रोडमैप केंद्र सरकार को लाना होगा.”

किसान नेता अभिमन्यु कोहार ने क्या कहा?

किसान नेता ने कहा कि हमारी डिमांड बड़ी स्पष्ट है कि हमारी 23 की 23 फसलें MSP पर खरीदी जानी चाहिए. हमारी जो मांग है की हमारी फसलें MSP पर खरीदी जानी चाहिए. MSP हमारी मांग है. यह विषय केंद्र सरकार का है कि कौन मंत्री इसमें शामिल होने के लिए आता है और कोई भी आता है हमारी मीटिंग होगी. इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी बताएं अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं?’, USAID को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *