Fashion

Farmers Protest Sarwan Singh Pandher calls Burn the ashes of WTO and corporate houses | Farmers Protest: 13वें दिन भी शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान, सरवन सिंह पंढेर ने कहा


Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज (रविवार 25 फरवरी) 13वां दिन है. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान डटे हुए है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम डब्ल्यूटीओ के विषयों पर चर्चा करेंगे कि किस तरफ से खेती सेक्टर को विश्व व्यापार संस्था प्रभावित करेगी, इसलिए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बड़े बुद्धिजीवियों को बुलाकर आम किसानों से चर्चा होगी. हमने भारत सरकार से मांग रखी है कि भारत सरकार खेती सेक्टर को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकाले. 

उनकी नीतियां किस तरह से हमें प्रभावित कर रही है इसके ऊपर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद शाम को प्रेस कांफ्रेंस में उसका निर्णय बताया जाएगा. 

‘WTO, कॉरपोरेट घरानों की अर्थियां जलाई जानी चाहिए’
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आह्वान करते हुए कहा कि 26 फरवरी को पूरे भारत के गली-कुचे में WTO, कॉरपोरेट घरानों और सरकारों की अर्थियां जलाई जानी चाहिए. 26 फरवरी को ही दोपहर के बाद हम शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 20 फीट से ज्यादा ऊंचे पुतलों का दहन करेंगे. 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, एसकेएम (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा. 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे. 29 फरवरी को अगला कदम फैसला किया जाएगा. 

पंढेर बोले- ‘पीएम मोदी को आगे आकर बोलना चाहिए’
सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा कि हम पीएम मोदी से मांग करते है कि वो आगे आये और किसानों और मजदूरों के ऊपर जो जबर हो रहा है उसपर आप बोलिए. आप का बोलना जरूरी है. हरियाणा में 50 हजार फोर्स क्यों लगाई गई है क्या उसकी वजह है जिस तरह से प्रहार किसानों पर किया जा रहा है क्या खतरा है हमसे, आप हमसे क्या आश्वासन चाहते है वो भी हमें जरूर बताना चाहिए. हम चाहेंगे कि एमएसपी लीगल गारंटी का कानून जो हमसे वादा किया गया था उसे बनाना चाहिए. देश के किसान-मजदूर का कर्ज मुक्त करना चाहिए. किसानों के लगे केस वापस लिए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Haryana: ‘हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान-जवान और पहलवान’, कैथल में CM खट्टर का बयान, नौकरियों पर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *