Farmers Protest SAD Chief Sukhbir Singh Badal demands from CM Bhagwant Mann make law to guarantee MSP | Farmers Protest: सुखबीर सिंह बादल की CM भगवंत मान से मांग, कहा
Delhi Farmers Protest: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार से एक मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून बनाने को कहा. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘एक मार्च से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब सरकार की ओर से 22 फसलों पर एमएसपी और सुनिश्चित विपणन को कानूनी गारंटी दी जानी चाहिए.
‘अकाली दल दिल से करेगा समर्थन’
अकाली दल अध्यक्ष ने एक बयान में कहा, “अगर मुख्यमंत्री इस गारंटी को कानूनी बनाने के लिए कोई कानून लाते हैं तो शिरोमणि अकाली दल उस कानून का पूरे दिल से समर्थन करेगा और मैं व्यक्तिगत रूप से जाकर उन्हें इसके लिए धन्यवाद दूंगा.” बादल ने केंद्र से दो साल से अधिक समय पहले किसानों को दिए गए आश्वासन को पूरा करने की भी अपील की.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र के आश्वासन पर किसानों ने आंदोलन वापस ले लिया था. अब केंद्र को किसान यूनियनों के साथ बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए और बातचीत के माध्यम से मौजूदा समस्या का समाधान करना चाहिए.
खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत पर भी आई प्रतिक्रिया
वहीं दो दिन पहले खनौरी बॉर्डर पर पुलिस से झड़प के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई थी. इसको सुखबीर सिंह बादल ने ‘बेहद दुखद’ करार दिया. इसके साथ ही लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी किसान की निंदा करते हुए सीएम भगवंत मान से मांग की जिम्मेदार हरियाणा पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करें.
इसके साथ ही सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शहीद किसान शुभकरण सिंह की दादी से फोन पर बात कर रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि लाड़-प्यार से पले-बढ़े बेटे के लिए दुनिया छोड़ने का दर्द असहनीय होता है. मेरी गुरु साहिब से प्रार्थना है कि परिवार को इसे स्वीकार करने की शक्ति दें. मेरी पूरी कोशिश शुभकरण सिंह और उनके परिवार को न्याय दिलाने की होगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Budget: पंजाब में किस दिन आएगा बजट? सीएम भगवंत मान ने तारीख का किया एलान