Fashion

Farmers Protest Appointment of 23 District Duty Magistrates in Sonipat amidst the call of farmer movement ann


Haryana News: देश में एक बार फिर किसान आंदोलन की आहट से हरियाणा सरकार में हलचल दिखाई दे रही है. सोनीपत जिला प्रशासन ने आज किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जिला उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार ने जिले में शांति बनाने के लिए 23 जिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है तो पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल पंप ना बेचने के आदेशों के साथ साथ ट्रैक्टरों को 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल और डीजल ना देने के आदेश पारित कर दिए है.

सोनीपत में पहले ही लगा दी गई है धारा 144
सोनीपत पुलिस उपायुक्त ने जिले में कई दिन पहले ही धारा 144 लगा दी थी तो अब जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जिले में 23 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है. सोनीपत पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन के प्रधान परविंदर खत्री ने बताया कि हमें जिला प्रशासन की तरफ से एक नोटिस मिला है. जिसमें यह कहा गया है कि खुले में पेट्रोल और डीजल बिक्री पर रोक है तो ट्रैक्टरों में 10 लीटर से ज्यादा डीजल नहीं डाला जाएगा.

पंचकूला में आज लगाई गई धारा 144
हरियाणा के जिलों में किसान आंदोलन की आहट के बीच पाबंदिया बढ़ाई जा रही है. पंचूकला में आज धारा 144 लागू कर दी गई है. पंचकुला डीसीपी सुमेर सिंह प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि पैदल या ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ जुलूस, प्रदर्शन पर रोक रहेगी. इशके साथ ही अपने साथ लाठी रॉड या अन्य कोई हथियार ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

13 फरवरी तक इंटरनेट तक
वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें अंबाला, कैथल, जींद, सिरसा, कुरूक्षेत्र, हिसार और फतेहाबाद जिले शामिंल है.इसके साथ ही हरियाणा पुलिस की तरफ से प्रदेश के लोगों से अपील की गई है कि वो केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही पंजाब की यात्रा करें. 

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: जींद-संगरूर हाईवे पर बॉर्डर पूरी तरह सील, रैपिड एक्शन फोर्स और हरियाणा पुलिस ने संभाला मोर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *