Fashion

Farmers Protest: 'पुलिस पर पथराव या कानून की अवहेलना करने की ना करें कोशिश', DGP हरियाणा ने किसानों को किया आगाह



<p style="text-align: justify;">किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद हरियाणा पुलिस सतर्क हो गई है. जगह-जगह हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेट लगा दिए हैं. पंजाब की तरफ से आ रहे किसानों की हरियाणा में एंट्री ना हो इसके लिए पुलिस पहले ही पुख्ता इंतजाम कर चुकी है. हरियाणा के बाद दिल्ली के भी बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा के डीजीपी में किसान संगठनों से किया आह्वान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के चलते पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुंजीत कपूर ने आंदोलनकारी किसान संगठनों को आगाह किया है कि वे अनावश्यक रूप से बैरिकेडिंग को तोड़ने और पुलिस पर पथराव व अन्य तरीके से हमला करने का प्रयास न करें. अपनी मांगों के लिए जो भी आंदोलन है वह शांतिपूर्ण ढंग से करें जिससे कानून की अवहेलना न हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब से आने वाले रूट हुए बाधित</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि मुख्य रूप से अंबाला चंडीगढ़ रूट बाधित है. हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है. पंजाब से लगती हरियाणा की सीमाओं पर पुलिस बैरिकेडिंग के साथ-साथ 64 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्सेस और 50 कंपनियां हरियाणा पुलिस की तैनात की गई है, ताकि हरियाणा में आनंद में शांति बनी रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन रूटों का करें प्रयोग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, &nbsp;बराड़ा ,बबैन, लाडवा, पिपली, कुरूक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे. इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए अथवा करनाल, पिपली, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दो सदका, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा हिसार और सिरसा से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री कैथल (152-डी), पेहवा से कुरुक्षेत्र होते हुए बबैन,बराड़ा, दो सदका, बरवाला होते हुए पंचकूला पहुंच सकते हैं. इसी प्रकार, रेवाड़ी, नारनौल, जींद से आने वाले यात्री कैथल से पेहवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दो सडका से पंचकूला पहुंच सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>असहज परिस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से करें संपर्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर ने कहा कि किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 &nbsp;पर संपर्क करें. ताकि पुलिस सहायता के लिए तुरंत प्रभाव से पहुंच सके. अब देखना ही होगा कि पंजाब से आने वाले किसान हरियाणा में दाखिल होते समय पुलिस बल से झड़प करते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(राजेश यादव की रिपोर्ट)</strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *